तमिलनाडु : राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने पोंगल की पूर्वसंध्या पर लोगों को दी बधाई

Rozanaspokesman

राज्य

पूर्व मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने अपने पोंगल संदेश में कहा, ‘‘किसान समृद्ध हों, लोगों के बीच प्रेम और शांति का प्रसार हो।’’

Tamil Nadu: Governor and Chief Minister greet people on the eve of Pongal

चेन्नई : तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन.रवि,मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने फसल की कटाई के त्योहार पोंगल की पूर्व संध्या पर शनिवार को लोगों को बधाई दी। 

पोंगल को तमिल लोगों का गर्व करार देते हुए रवि ने कहा कि इस त्योहार की संस्कृति और परंपरा हजारों साल पुरानी है।

राजभवन द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक रवि ने कहा, ‘‘हम अपनी वीरता को इस दिन जल्लीकट्टू के रूप में मनाते हैं। फसल की कटाई के इस त्योहार में हम जहां भी हो प्रत्येक गांव में हम सूर्य देव और देवी से प्रार्थना कर धन्यवाद ज्ञापित करते हैं और पोंगल-पोंगल का जाप कर इसे मनाते हैं।’’

स्टालिन ने अपने संदेश में कहा कि उनकी सरकार ने पोंगल के अवसर पर उपहार दिया है जिसके तहत यह उत्सव मनाने के लिए प्रत्येक राशन कार्ड धारक को एक किलोग्राम चावल, चीनी और एक हजार रुपये नकद देने की घोषणा की है।

आधिकारिक विज्ञप्ति में उन्होंने कहा, ‘‘पोंगल का त्योहार समथुवा पोंगल के तौर पर जाति या धर्म के भेदभाव के बिना मनाया जाना चाहिए। इस विशेष दिन पर हम खुशी और उत्साह का प्रसार करें।’’

तमिलनाडु विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने अपने पोंगल संदेश में कहा, ‘‘किसान समृद्ध हों, लोगों के बीच प्रेम और शांति का प्रसार हो।’’ ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक) से पदच्युत नेता ओ पनीरसेल्वम, वी के शशिकला, पट्टाली मक्कल कत्ची (पीएमके) नेता अम्बुमणि रामदॉस, मनितत्न्या मक्कल कत्ची (एमएमके) के नेताओं ने भी इस अवसर पर राज्य के लोगों को शुभकामानाएं दी है।