महाराष्ट्र : नाना-नानी ने नहीं दिलाई नई चप्पल तो , 10 साल के बच्चे ने की आत्महत्या

Rozanaspokesman

राज्य

बच्चा अपने नाना-नानी के साथ रहता था। लड़के के माता-पिता दोनों खेतिहर मजदूर हैं तथा एक पड़ोसी गांव के निवासी हैं।

Maharashtra: 10-year-old boy commits suicide when his maternal grandparents did not give him new slippers

औरंगाबाद : महाराष्ट्र के बीड जिले में नाना-नानी द्वारा नई चप्पल खरीदने से मना करने पर 10 साल के एक लड़के ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।. अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार दोपहर करीब साढे बारह बजे की है।. उन्होंने बताया कि बच्चा अपने नाना-नानी के साथ रहता था। लड़के के माता-पिता दोनों खेतिहर मजदूर हैं तथा एक पड़ोसी गांव के निवासी हैं।.

जिले के दिनरुद थाने के अधिकारी ने बताया कि सोमवार को लड़के ने एक नई जोड़ी चप्पल खरीद देने के लिए कहा था लेकिन उसके नाना-नानी उसकी मांग पर सहमत नहीं हुए। अधिकारी के अनुसार तब लड़के ने कहा कि वह अपने माता-पिता के घर जा रहा है।

प्राथमिक जांच का हवाला देते हुए अधिकारी ने बताया कि अपने माता-पिता के गांव जाने के रास्ते में लड़के ने एक पेड़ पर फांसी लगा ली। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।