ग्वालियर: बुजुर्ग की हत्या के बाद भड़के परिजनों ने आरोपियों के घर फूंके

Rozanaspokesman

राज्य

एसपी अमित सांघी ने कहा कि दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। पुलिस ने हत्या के आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो की तलाश जारी हैं.

Gwalior: After the murder of an elderly person in a land dispute, the family members set the house of the accused on fire.

ग्वालियर : मध्य प्रदेश में ग्वालियर जिले के एक गांव में 72 वर्षीय एक वृद्ध की हत्या से आक्रोशित परिजनों ने आरोपियों के घर में आग लगा दी जिससे गांव में तनाव फैल गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि चीनौर थाना क्षेत्र के ररुआ गांव में भूमि विवाद को लेकर बिहारी कुशवाहा, नीरज कुशवाहा और होताम कुशवाहा नामक तीन लोगों ने सोमवार शाम को वृद्ध अमर सिंह परिहार की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जिसके बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों ने मंगलवार रात आरोपियों के घर में आग लगा दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित सांघी ने कहा कि दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। उनके अनुसार पुलिस ने हत्या के आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। एसपी ने कहा कि आग से घरेलू सामान जल गया है और इस घटना से गांव में तनाव फैल गया। उन्होंने कहा कि पुलिस ग्रामीण इलाकों में निगरानी रख रही है।