राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश

Rozanaspokesman

राज्य

राजधानी जयपुर में मानसूनी बारिश हुए कई दिन बीत चुके हैं।

सांकेतिक फोटो

जयपुर: राजस्थान में मानसून की गतिविधियां कई दिनों से कमजोर बनी होने के बीच कई हिस्सों में बीते चौबीस घंटे में हल्की से मध्यम बारिश हुई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य के अधिकतर भागों में कमजोर मानसून परिस्थितियां है।

इसके अनुसार, पिछले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक 43 मिलीमीटर बारिश गोविंदगढ़, अलवर में दर्ज की गई है। आगामी दिनों में पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जबकि जोधपुर, बीकानेर व अजमेर संभाग के अधिकतर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहने की संभावना है।

राजधानी जयपुर में मानसूनी बारिश हुए कई दिन बीत चुके हैं। बुधवार को भी यहां आसमान में बादल छाये रहे और कई इलाकों में हल्की बरसात हुई।