उदयपुर जिले में पेयजल उपलब्धता के लिए 362.13 करोड़ रुपए की स्वीकृति

Rozanaspokesman

राज्य

मुख्यमंत्री द्वारा 2023-24 के बजट में की गई घोषणा की अनुपालन में यह वित्तीय स्वीकृति दी गई है।

Approval of Rs 362.13 crore for drinking water availability in Udaipur district

जयपुर : उदयपुर जिले के 367 गांवों के लाखों ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 362.13 करोड़ रुपए के खर्च को स्वीकृति दे दी गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

मंजूरी मिलने के बाद सोम-कमला-अम्बा बांध से जल प्रदाय योजना के द्वारा उदयपुर जिले के इन गांवों को पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा 2023-24 के बजट में की गई घोषणा की अनुपालन में यह वित्तीय स्वीकृति दी गई है।