ट्रेन गोलीबारी: RPF जवान चेतन सिंह को रेलवे ने किया बर्खास्त, चलती ट्रेन में 4 लोगों की गोली मारकर की थी हत्या

Rozanaspokesman

राज्य

दिल दहला देने वाले इस अपराध के पीछे का मकसद अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

photo

मुंबई: पिछले महीने चलती ट्रेन में अपने वरिष्ठ अधिकारी और तीन यात्रियों की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के कांस्टेबल चेतन सिंह को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि RPF  के वरिष्ठ मंडलीय सुरक्षा आयुक्त ने चेतन सिंह को बर्खास्त करने का आदेश सोमवार को जारी किया। उन्होंने बताया कि चेतन पहले कम से कम तीन अनुशासन संबंधी घटनाओं में शामिल रहा था।

चेतन (34 वर्ष) 31 जुलाई को तड़के मुंबई के बाहरी इलाके में पालघर स्टेशन के निकट जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस में अपने वरिष्ठ अधिकारी टीकाराम मीणा और तीन यात्रियों की गोली मारकर हत्या करने का आरोपी है। तीन यात्री अब्दुल कादर मोहम्मद हुसैन भानपुरावाला, सैयद सैफुद्दीन और असगर अब्बास शेख ट्रेन की अलग-अलग बोगियों में यात्रा कर रहे थे।

बाद में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने चेतन सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। दिल दहला देने वाले इस अपराध के पीछे का मकसद अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

जीआरपी के मुताबिक चेतन ने सबसे पहले अपने स्वचालित सर्विस हथियार से बी5 बोगी में आरपीएफ के सहायक उप-निरीक्षक मीणा और एक यात्री की गोली मारकर हत्या की। इसके बाद उसने ट्रेन की ‘पेंट्री कार’ में एक यात्री तथा एस6 बोगी में एक और यात्री की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारी ने बताया कि चेतन सिंह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।