Jammu Kashmir Kulgam Encounter Update: सुरक्षा बलों ने लश्कर के 3 आतंकी को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Rozanaspokesman

राज्य

सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान अभी भा जारी है

Jammu Kashmir Kulgam Encounter Update

Jammu Kashmir Kulgam Encounter Update: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवाद विरोधी अभियान शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा और सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए इलाके की घेराबंदी की और तीन  लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादियों को मार गिराया। मिसी जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों ने आंतेकियों के उस ठिकाने को भी नष्ट कर दिया जिस में  आंतेकियों ने पनाह ली थी. वहीं  सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान अभी भा जारी है और इलाके को चारो ओर से घेरा गया है  जिसमें कुछ आतंकियों के छुपे होने की संभावना है. 

मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिला थी जिसके बाद  सुरक्षा बलों ने गुरुवार को कुलगाम के नेहामा गांव की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया.  यहां  सुरक्षा बलों ने कुछ आतंकवादियों को घेरा फिर दोनों तरफ से गोलीबारी हुई, जिसके बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदला .

वहीं आज सुरक्षा बलों ने आतंकियों के ठिकाने को विस्फोट करके उड़ा दिया जिसमें तीन आतंकी ढ़ेर हुए. सुत्रों के मुताबिक नेहामा गांव  में 5 -6 आतंकी के छिपे होने की खबर थी. तीन को मार गिराया गया है. अभी भी इलाके में तलाशी अभियान जारी है।  

बुधनार को भी दो आतंकी हुए थे ढ़ेर 

गौरतलब है कि बुधनार को सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा के उरी सेक्टर में कुछ आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था. सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढ़ेर किया था. दोनों आतंकवादियों की पहचान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के रहने वाले लॉन्च कमांडर बशीर अहमद मलिक और अहमद गनी शेख के रूप में हुई।