Two-day session of Rajasthan Assembly : राजस्थान विधानसभा का दो दिवसीय सत्र बुधवार से होगा शुरू

राज्य

सत्र 20 दिसंबर से शुरू होगा।

Two-day session of Rajasthan Assembly will start from Wednesday

Two-day session of Rajasthan Assembly News In Hindi: राजस्थान की नवगठित 16वीं विधानसभा का पहला सत्र बुधवार से शुरू होगा जिसमें नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। राजभवन के प्रवक्ता के अनुसार, राज्यपाल कलराज मिश्र ने 16वीं विधानसभा का प्रथम सत्र बुलाने की स्वीकृति प्रदान की है।

सत्र 20 दिसंबर से शुरू होगा। इस सत्र में पहले दिन अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) कालीचरण सराफ नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलवाएंगे। दूसरे दिन 21 दिसंबर को शेष रहे विधायकों की शपथ दिलाई जाएगी और राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष के लिए चुनाव होगा।

राज्य में विधानसभा की 200 में से 199 सीट पर 25 नवंबर को मतदान हुआ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 115 सीट जीतीं, जबकि कांग्रेस को 69 सीट मिलीं। करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था। इस सीट पर अब पांच जनवरी को मतदान होगा। भाजपा की ओर से वरिष्ठ विधायक वासुदेव देवनानी को विधानसभा अध्यक्ष बनाने की घोषणा की गई है।

(For more news apart from Two-day session of Rajasthan Assembly News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman  hindi )