बेंगलुरु : ऑटोरिक्शा चालक बाइक टैक्सी के खिलाफ करेंगे हड़ताल

Rozanaspokesman

राज्य

यह संघ कर्नाटक की राजधानी में सबसे ज्यादा ऑटोरिक्शा चालकों की सदस्यता वाले संगठनों में से एक है।

Autorickshaw drivers to go on strike against bike taxis in Bengaluru

बेंगलुरु : बेंगलुरु में ऑटोरिक्शा चालक शहर में चल रहीं निजी बाइक टैक्सी के खिलाफ सोमवार को हड़ताल करेंगे।आदर्श ऑटो एंड टैक्सी चालक संघ के अध्यक्ष एम मंजूनाथ के अनुसार, रविवार मध्यरात्रि से सोमवार मध्यरात्रि तक लगभग दो लाख ऑटोरिक्शा का संचालन बंद रहेगा। यह संघ कर्नाटक की राजधानी में सबसे ज्यादा ऑटोरिक्शा चालकों की सदस्यता वाले संगठनों में से एक है।

ऑटोरिक्शा चालक बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन से मुख्यमंत्री आवास तक जुलूस भी निकालेंगे।

मंजूनाथ ने पीटीआई-भाषा को बताया, “हम रविवार मध्यरात्रि से 24 घंटे की हड़ताल करेंगे। हमारी हड़ताल शहर में अवैध रूप से संचालित बाइक टैक्सी के खिलाफ है।” उन्होंने दावा किया कि राज्य परिवहन विभाग ने बाइक टैक्सी को अवैध बताया है लेकिन शहर की सड़कों पर यह बिना किसी जुर्माने के दौड़ रही हैं।