मप्र : बस-कंटेनर की भिड़त में तीन लोगों की मौत, 10 से अधिक घायल

Rozanaspokesman

राज्य

यह हादसा तेंदूखेड़ा पुलिस थानांतर्गत तेंदूखेड़ा-झलोन मार्ग पर ग्राम बरकोटी के समीप हुआ।

MP: Three killed, more than 10 injured in bus-container collision

दमोह (मप्र) : मध्य प्रदेश के दमोह जिले में मंगलवार को सुबह एक निजी बस एवं कंटेनर की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई और 10 से अधिक घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि यह हादसा तेंदूखेड़ा पुलिस थानांतर्गत तेंदूखेड़ा-झलोन मार्ग पर ग्राम बरकोटी के समीप हुआ।

उन्होंने कहा कि इस हादसे में बस चालक नारायण ठाकुर (45) तथा परिचालक प्रताप सिंह ठाकुर (40) एवं बस यात्री चंदा उर्फ संगीता चौकसे (60) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सिंह ने बताया कि इस दुर्घटना में कंटेनर चालक सहित 10 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं। कंटेनर चालक की हालत गंभीर होने के कारण उसे इलाज के लिए जबलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी घायलों का इलाज तेंदूखेड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।