करुवन्नूर सेवा सहकारी बैंक में कथित घोटाले को लेकर ईडी ने केरल में नौ स्थानों की ली तलाशी

Rozanaspokesman

राज्य

ईडी ने इस महीने की शुरुआत में मुख्य आरोपी सतीश कुमार पी और किरन पी पी को गिरफ्तार किया था।

ED searches nine places in Kerala over alleged scam in Karuvannur Service Cooperative Bank

New Delhi: प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी (सीपीआई(एम)) के नियंत्रण वाले करुवन्नूर सेवा सहकारी बैंक लिमिटेड में 150 करोड़ रुपये के कथित घोटाले को लेकर केरल में नौ स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ईडी ने इस महीने की शुरुआत में मुख्य आरोपी सतीश कुमार पी और किरन पी पी को गिरफ्तार किया था।

ईडी ने एक बयान में बताया कि यह तलाशी अभियान बेनामी और उन लाभार्थियों के खिलाफ चलाया गया जिन्होंने कथित तौर पर बैंक से 150 करोड़ रुपये की हेराफेरी की थी।

बयान में कहा गया,''तलाशी अभियान के दौरान सुनिल कुमार के आवासीय परिसर से 800 ग्राम सोना और साढ़े पांच लाख रुपये जब्त किए गए। अनिल कुमार के आवास से लगभग 15 करोड़ रुपये मूल्य के पांच दस्तावेज जब्त किए गए और दीपक एस के आवासीय परिसर से पांच करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 19 दस्तावेज जब्त किए गए।'' एजेंसी ने सतीश कुमार द्वारा निपटाए गए 25 बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज भी बरामद किए हैं.