गोवा में 25 लाख रुपये मूल्य के मादक द्रव्य के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

Rozanaspokesman

राज्य

अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद के रहने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

One person arrested with drugs worth Rs 25 lakh in Goa

पणजी :  गोवा पुलिस ने तटीय राज्य में गुजरात के मूल निवासी एक व्यक्ति के कब्जे से 25 लाख रुपये मूल्य के प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त करने के बाद उसे गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एक सूचना के आधार पर अंजुना पुलिस की एक टीम ने सोमवार को उत्तरी गोवा जिले के सियोलिम में एक विला पर छापा मारा। इस विला को आरोपी जयराजसिंह किरीटसिंह चावड़ा (33) ने किराए पर लिया था।

अधिकारी ने बताया कि घर की तलाशी के दौरान, पुलिस को 475 शीशियां मिलीं जिनमें 4.7 लीटर केटामाइन था, जिसका इस्तेमाल नशे के लिये किया जाता है। इसके अलावा वहां से 270 ग्राम चरस भी मिली। उन्होंने कहा कि मादक द्रव्य की कीमत 25 लाख रुपये है। अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद के रहने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।