Kota News: कोटा में पेड़ों के बीच फंसा मिला JEE अभ्यर्थी का शव, एक छात्र अभी भी लापता, आत्महत्या की आशंका

राज्य

छात्र की पहचान मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के निवासी रचित सोंध्या (16) के रूप में हुई है।

Body of JEE candidate missing for nine days found stuck between trees in Kota,one student still missing, fear of suicide

Body of JEE candidate missing for nine days found stuck between trees in Kota News In Hindi: राजस्थान का कोटा शहर पिछले कई सालों से छात्रों की आत्महत्या की खबरों को लेकर लागातार चर्चा में बना हुआ है. बीते साल से लेकर अबतक सैंकड़ो छात्रों की आत्महत्या की खबरें अखबारों में सुर्खियां बनी है. नए साल की शुरुआज होते ही ऐसी खबरें फुर से आने लगी है.  ताजा मामले में अब शहर में नौ दिन से लापता 16 वर्षीय जेईई अभ्यर्थी का शव सोमवार रात को यहां वन क्षेत्र में एक चट्टान पर दो पेड़ों के बीच फंसा हुआ मिला है। छात्र 11 फरवरी को नियमित परीक्षा के लिए अपने छात्रावास से निकला था। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए आशंका जताई है कि यह आत्महत्या का मामला है। जानकारी दे दें कि यह इस साल में कोटा में छात्रों द्वारा आत्महत्या किए जाने का चौथा मामला है। बात दें कि हर साल कोटा के कोचिंग सेंटर में बड़ी संख्या में छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आते हैं।

जानें पूरा मामला

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लड़के को एक सीसीटीवी फुटेज में आखिरी बार 11 फरवरी को गरडिया महादेव मंदिर के जंगल के पास देखा गया था।  छात्र की पहचान मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के निवासी रचित सोंध्या (16) के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार रचित आईआईटी-जेईई की तैयारी कर रहा था। वह कोटा स्थित अपने छात्रावास के कमरे से एक सप्ताह से लापता था और उसका पता लगाने के लिए गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा था । इस बीच पुलिस को रचित का शव सोमवार देर शाम गरडिया महादेव मंदिर के पास जंगल से बरामद हुआ. पुलिस ने जिला कलेक्टर की अनुमति लेने के बाद सोमवार रात को पोस्टमार्टम किया गया और शव परिजन को सौंप दिया गया।

वहीं पुलिस ने बताया कि जेईई का एक और अभ्यर्थी पीयूष कपासिया (17) अभी भी लापता है और उसका पता लगाने के लिए कई विशेष टीमों का गठन किया गया है।

रचित के मामले को लेकर जवाहर नगर पुलिस थाने के अधिकारी वासुदेव सिंह ने कहा कि यह आत्महत्या का संदिग्ध मामला है और पुलिस ने जांच के लिए आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया है।

रचित 11 फरवरी को दोपहर करीब 12 बजे जवाहर नगर पुलिस थाने की सीमा के भीतर स्थित महावीर नगर-1 में अपने छात्रावास के कमरे से निकला था। उसे आखिरी बार सीसीटीवी फुटेज में टैक्सी किराए पर लेते और गरडिया महादेव मंदिर के जंगल में जाते देखा गया। छात्र का बैग, मोबाइल फोन, कमरे की चाबियां और कुछ अन्य सामान 12 फरवरी को मंदिर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर पाए गए थे।

कोटा नगर निगम के कर्मियों और मृतक के परिवार के 40-50 सदस्यों के अलावा लगभग 60-70 पुलिसकर्मियों ने जहां लड़के का सामान मिला था वहां से लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर एक चट्टान पर दो पेड़ों के बीच शव को फंसे देखा।

एक दूसरे मामले में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला पीयूष  कपासिया 13 फरवरी को एक परीक्षा के लिए अपने छात्रावास से निकला था। वह न तो अपने कमरे में लौटा और न ही अपने माता-पिता के फोन कॉल का जवाब दिया, जिसके बाद उसके परिवार के सदस्य कोटा पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

परिजनों के मुताबिक 17 वर्षीय युवक दो साल से कोटा में आईआईटी-जेईई की तैयारी कर रहा था। उसने हाल ही में जेईई-मेन्स परीक्षा दी और केवल 13 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त किए थे। पुलिस ने बताया कि लड़के को आखिरी बार सीसीटीवी फुटेज में कोटा रेलवे स्टेशन पर हाथ में एक बैग लिए देखा गया था।

(For more news apart from Body of JEE candidate missing for nine days found stuck between trees in Kota,one student still missing, fear of suicide news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)