महाराष्ट्र : ठाणे जिले के गोदाम परिसर में लगी आग, 13 घंटे बाद पाया गया काबू

Rozanaspokesman

आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

Maharashtra: Fire breaks out at warehouse complex in Thane district (सांकेतिक फोटो)

ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक गोदाम परिसर में भीषण आग लग गई . जिस पर 13 घंटे के बाद काबू पा लिया गया। जानकारी के  मुताबिक, शील दीवा इलाके में सोमवार को दोपहर करीब ढाई बजे कबाड़ के गोदाम में आग लगी थी। हालांकी आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

बता दें कि दमकल की पांच गाड़ियों और पानी के पांच टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया गया। लेकिन 13 गोदाम आग से जलकर खाक हो चुके हैं।अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि गोदाम में रखे गए कबाड़ रबर शीट, लकड़ी, प्लास्टिक और कार्डबोर्ड जैसे सामान के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.