विपक्षी दलों की बैठक रचनात्मक होने की उम्मीद है : ममता बनर्जी

Rozanaspokesman

राज्य

उन्होंने बृहस्पतिवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘कल हमारी विपक्ष की बैठक है।

Meeting of opposition parties expected to be constructive: Mamata Banerjee

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उम्मीद जतायी कि शुक्रवार को पटना में विपक्ष की बैठक रचनात्मक होगी और कहा कि देश को विनाश से बचाने के लिए अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराना होगा। मणिपुर में हालात काबू में करने में भाजपा की ‘‘नाकामी’’ की आलोचना करने वाली बनर्जी ने कहा कि भाजपा की नीतियों के कारण ही पूर्वात्तर राज्य उबाल पर है और 24 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाना ‘‘देर से लिया गया फैसला’’ है।

उन्होंने बृहस्पतिवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘कल हमारी विपक्ष की बैठक है। हम उम्मीद करते हैं कि यह अच्छी होगी और सामूहिक फैसले लिए जाएंगे। मुझे लगता है कि देश को विनाश से बचाने के लिए लोग भाजपा के खिलाफ वोट देंगे।’’

उल्लेखनीय है कि विपक्षी दलों के शीर्ष नेता 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा विरोधी मोर्चे के गठन के लिए रूपरेखा बनाने के वास्ते बिहार की राजधानी पटना में मंथन करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा 24 जून को नयी दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने के बारे में पूछे जाने पर बनर्जी ने कहा कि राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओब्रायन पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘अब बहुत देर हो चुकी है। मैंने केंद्र से मुझे मणिपुर जाने देने का अनुरोध किया था लेकिन मुझे सर्वदलीय बैठक के बारे में कल एक पत्र मिला।’’ बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्र मणिपुर में शांति बहाल करने में नाकाम रहा है जहां जातीय हिंसा में 100 से अधिक लोगों क मौत हो चुकी है।