Karnataka High Court: महिला ने पति से मांगे हर महीने 6 लाख रुपए का गुजारा भत्ता, कहा- 'मेरे खर्चे बहुत', जज हैरान

राज्य

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वकील जज से 6,16,300 रुपये मासिक भत्ते की मांग कर रहा है.

Wife asks for Rs 6,16,300 per month as maintenance Karnataka High Court News

The Wife asks for Rs 6,16,300 per month as maintenance  Karnataka High Court News : कर्नाटक हाई कोर्ट में एक मामले की सुनवाई के दौरान एक महिला ने अपने पति से गुजारा भत्ता के तौर पर एक ऐसी मांग की जिससे जज को भी हैरान कर दिया. दरहसल, पति-पत्नी के बीच तलाक का केस चल रहा है. ऐसे  में महिला ने अपने पति से  गुजारा भत्ता के तौर पर हर महीने 6 लाख 16 हजार 300 रुपये की मांग की. इतनी बड़ी भरण-पोषण राशि सुनकर जज भी हैरान रह गए। जज ने साफ कहा कि 6 लाख हर महीने ये असहनीय है. क्या कोई इतनी राशि एक महीने में खर्च कर सकता है? यह शोषण है.

ऐसी मांग करने पर महिला जज ने वकील और मांग करने वाली पत्नी को फटकार लगाई. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वकील जज से 6 लाख रुपये मासिक भत्ते की मांग कर रहा है. वकील कह रहे हैं कि महिला ब्रांडेड कपड़ों और महंगी चीजों की शौकीन है. जिसके बाद जज कहते हैं कि अगर आप ऐसा शौक रखना है तो आप खुद पैसे कमाने चाहिए. जज को आश्चर्य हुआ कि हर महीने इतना पैसा कौन खर्च करता है? जज ने महिला के वकील से पूछा, क्या आपको नहीं लगता कि आप नियमों का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं?

महिला के वकील की मांग सुनकर पति के वकील ने इस पर आपत्ति जताई. लोग वीडियो पर कमेंट कर जज की तारीफ कर रहे हैं. पत्नी के वकील ने कोर्ट में महिला के शौक की पूरी लिस्ट पेश की. सूची में महिला के घुटने के दर्द, मेकअप, ब्रांडेड कपड़े और जूते आदि का पूरा लेखा-जोखा था।

लिस्ट के मुताबिक, महिला अपनी फिजियोथेरेपी पर हर महीने 4-5 लाख रुपये खर्च करेगी. जूते, कपड़े के लिए 60 हजार रुपये और खाने के लिए 15 हजार रुपये की मांग की गयी. इस प्रकार सूची के अनुसार हर माह 616300 रुपये की मांग की गई. जिसके बाद महिला जज हैरान रह गई. जज ने चेतावनी दी कि अगली बार सही आंकड़े पेश किए जाएं. अन्यथा याचिका खारिज कर दी जाएगी.

(For more news apart from The Wife asks for Rs 6,16,300 per month as maintenance  Karnataka High Court News, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)