JU Student Death Case: छात्र के साथ हुई थी रैगिंग और यौन उत्तपीड़न, पुलिस की जांच में हुआ खुलासा

Rozanaspokesman

राज्य

पुलिस के अनुसार जिन 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें बस एक की सक्रिय भूमिका नहीं थी।

JU(FILE PHOTO)

कोलकाता:  यादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) में छात्रावास के दूसरे मंजिल से गिरकर जान गंवाने वाले प्रथम वर्ष के विद्यार्थी को इस घटना से महज कुछ मिनट पहले निर्वस्त्र कराकर वहां घूमाया गया था। कोलकाता पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह खुलासा किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि जांचकर्ताओं ने यह भी पाया कि पीड़ित किशोर के साथ ‘यौन छेड़खानी भी की गई थी’ तथा विश्वविद्यालय के वर्तमान एवं पूर्व विद्यार्थियों समेत 12 लोगों ने इस पूरे प्रकरण में सक्रिय भूमिका निभायी थी।

पुलिस के अनुसार जिन 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें बस एक की सक्रिय भूमिका नहीं थी। अधिकारी ने कहा, ‘‘ किशोर की निश्चित तौर पर रैगिंग की गई थी और उसे कमरा नंबर 70 में जबरन कपड़े उतरवाकर गलियारे में निर्वस्त्र घुमाया गया। हमारे पास सबूत हैं।’’

नौ अगस्त को विश्वविद्यालय परिसर के समीप मुख्य छात्रावास के दूसरे तल की बालकनी से कथित रूप से गिरने के बाद किशोर छात्र की मौत हो गई थी। उनके परिवार ने आरोप लगाया है कि वह रैगिंग और यौन उत्पीड़न का शिकार थे।

कोलकाता पुलिस जांचकर्ताओं को गिरफ्तार आरोपियों में से एक द्वारा बनाया गया एक व्हाट्सएप ग्रुप मिला है, यह "पुलिस को गुमराह करने" के लिए किया गया था। अधिकारी ने कहा, "जांच से यह भी पता चला कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने पुलिस को गुमराह करने की योजना बनाई थी ताकि रैगिंग वाले हिस्से को छुपाया जा सके।"

विश्वविद्यालय के दो अन्य छात्रों को जांच के संबंध में पूछताछ के लिए जांचकर्ताओं के सामने पेश होने के लिए बुलाया गया है।