दो से अधिक बच्चों वाले सांसदों, विधायकों को चुनाव लड़ने के अयोग्य ठहराया जाए: अजीत पवार

Rozanaspokesman

पवार ने कहा, ‘‘लोग पूछते हैं कि सांसदों और विधायकों के संबंध में भी इसी तरह का निर्णय क्यों नहीं लिया गया।

MPs, MLAs with more than two children should be disqualified from contesting elections: Ajit Pawar

पुणे : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता अजीत पवार ने कहा है कि दो से अधिक संतान वाले लोगों को किसी प्रकार की छूट नहीं दी जानी चाहिए और यहां तक कि ऐसे विधायकों को भी चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य ठहराया जाना चाहिए। पवार ने रविवार को बारामती में एक समारोह में कहा कि भारत ने जनसंख्या वृद्धि के मामले में चीन को पीछे छोड़ दिया है।

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता पवार ने कहा, ‘‘मेरे दादा जी मुझे बताया करते थे कि जब हमें आजादी मिली थी, तब हमारी जनसंख्या 35 करोड़ थी और अब यह 142 करोड़ पर पहुंच चुकी है। इसके लिए हम सभी जिम्मेदार हैं।’’ पवार ने कहा कि दो दिन पहले उन्होंने एक साक्षात्कार में इस बात पर जोर दिया था कि सभी राजनीतिक दलों को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे देश, राज्य, जिले और क्षेत्र की बेहतरी के लिए हरेक व्यक्ति को एक या दो बच्चों के बाद रुक जाना चाहिए।’’ पवार ने कहा कि अब से ऐसे लोगों को किसी प्रकार की छूट नहीं दी जानी चाहिए, जिनके दो से अधिक बच्चे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘जब विलासराव देशमुख मुख्यमंत्री थे, तो हम यह निर्णय लेते समय डरे हुए थे कि तीन संतान वाले उम्मीदवार ग्राम पंचायत, जिला परिषद और तालुका पंचायत के स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य होंगे।’’

पवार ने कहा, ‘‘लोग पूछते हैं कि सांसदों और विधायकों के संबंध में भी इसी तरह का निर्णय क्यों नहीं लिया गया। मैं उनसे कहता हूं कि यह हमारे हाथ में नहीं है। यह केंद्र के हाथ में है और हमारी मांग है कि केंद्र को ऐसा करना चाहिए।’’ राकांपा नेता ने कहा कि यदि लोगों को कोई छूट नहीं दी जाएगी तो वे इस मुद्दे के बारे में अधिक जागरूक हो जाएंगे।