Jammu-Kashmir News: सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 1 आतंकी ढेर, जवान भी घायल

राज्य

सेना ने कहा कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और एक सैनिक घायल हो गया। अभियान जारी है।

Kupwara terrorists Encounter continues one terrorist killed one army officer injured (सांकेतिक फोटो)

Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कोवुत में बुधवार सुबह सेना ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया है। मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी घायल हो गया है. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. मुठभेड़ अभी भी जारी है. भारतीय सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ऑपरेशन के बारे में जानकारी साझा की है।

श्रीनगर की चिनार कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘कुपवाड़ा के कोवुत इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 23-24 जुलाई को संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया।’’  मंगलवार को संदिग्ध गतिविधियां दिखाई देने पर सैनिकों ने संदिग्धों को चुनौती दी। इस पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी और दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई।

सेना ने कहा कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और एक सैनिक घायल हो गया। अभियान जारी है।

मंगलवार को भी पुंछ में एलओसी के पास बट्टल सेक्टर में फायरिंग हुई. इसमें घायल हुए लांस नायक सुभाष कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई.

इससे पहले 22 जुलाई की सुबह करीब 3 बजे आतंकियों ने राजौरी के घोंडा में शौर्य चक्र विजेता पुरुषोत्तम कुमार के घर पर हमला किया था. इस हमले में एक सिपाही और पुरुषोत्तम के चाचा घायल हो गए. जवाबी कार्रवाई में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया. पिछले तीन महीनों में जम्मू-कश्मीर में 12 से ज्यादा आतंकी हमले हो चुके हैं.

(For More News Apart from  Kupwara terrorists Encounter continues one terrorist killed one army officer injured, Stay Tuned To Rozana Spokesman)