Uttarakhand News: चमत्कार की आस में मासूम बच्चे से गंगा में बार-बार डुबकी लगवाते रहे माता-पिता, मौत

राज्य

बच्चे के माता-पिता हरि की पौड़ी के किनारे मंत्र का जाप करते रहे, जबकि बच्चे की चाची ने उसकी तेज चीख को नजरअंदाज कर दिया और बार-बार उसे ...

Parents kept innocent child taking dip in Ganga repeatedly in hope of miracle, he died

Uttarakhand News:  हरिद्वार से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं. यहां अंधविश्वास में डूबे माता-पिता की गलती ने एक सात साल  के मासूम की जान ले ली.  बच्चे को ब्लड कैंसर था, ऐसे में उसके माता-पिता अंधविश्वास में आ गए और उन्हें लगा कि बच्चे को गंगा में डुबकी लगवाने से वो ठीक हो जाएगा. फिर वो बच्चे से बार-बार गंगा में डुबकी लगवाई जिसके कारण उसकी मौत हो गई। 

जानकारी के मुताबिक बच्चे के माता-पिता हरि की पौड़ी के किनारे मंत्र का जाप करते रहे, जबकि बच्चे की चाची ने उसकी तेज चीख को नजरअंदाज कर दिया और बार-बार उसे गंगा में डुबाती रही, जिससे उसका दम घुट गया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आसपास खड़े लोगों ने महिला को रोकने की कोशिश की लेकिन उसने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया। हर की पौड़ी पुलिस थाने की प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चे के माता-पिता और चाची को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि बच्चा ब्लड कैंसर से पीड़ित था और अपने माता-पिता के साथ दिल्ली में रहता था। उन्होंने बताया कि डूबने से बच्चे की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मामले में आगे पूछताछ की जा रही है।

(For more news apart from Uttarakhand News, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)