ओडिशा में तीन तेंदुओं की खालें जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

Rozanaspokesman

राज्य

एसपी ने बताया कि तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से तीन तेंदुओं की खाल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई।

Three leopard skins seized in Odisha, one arrested

भुवनेश्वर : ओडिशा पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने तीन तेंदुओं की खाल जब्त करने के साथ अवैध शिकार के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) किशोर पाणिग्रही ने बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर एसटीएफ ने बुधवार को छापेमारी कर कथित आरोपी को रायगढ़ कस्बे के सिरिगुड़ा स्वर्गधाम छक के पास से गिरफ्तार किया।

एसपी ने बताया कि तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से तीन तेंदुओं की खाल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीएस) की संबंधित धाराओं और वन्य जीवन संरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा 51 के तहत मामला दर्ज किया गया। पाणिग्रही ने बताया कि तेंदुओं की खालें जैविक परीक्षण के लिए देहरादून स्थित भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्ल्यूआईआई) के निदेशक को भेजी जाएंगी।