Dehradun Earthquake News: राजधानी देहरादून में दर्ज किए गए भूकंप के झटके

राज्य

भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई है। यह एक छोटा भूकंप है

Earthquake tremors recorded in the capital Dehradun news in hindi

Earthquake News In Hindi: राजधानी देहरादून में रविवार देर रात भूकंप के झटके दर्ज किए गए। जिला प्रशासन की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई है। यह एक छोटा भूकंप है और शायद कम ही लोगों ने इसे महसूस किया होगा।

यह जानकारी जिला प्रशासन ने नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के हवाले से जारी की है। जिसमें बताया गया है कि भूकंप करीब 05 किमी की गहराई पर आया और इसका केंद्र रामगढ़ रेंज के पास बताया जा रहा है।

एसडीआरएफ कंट्रोल रूम ने भूकंप के बाद स्थिति को सामान्य बताया है, भूवैज्ञानिकों के मुताबिक देहरादून जिला भूकंप के लिहाज से संवेदनशील जोन 04 और 05 में आता है। इस लिहाज से यहां ऐसे छोटे झटके महसूस होना सामान्य बात है।

हालाँकि, इस क्षेत्र में कभी भी बड़े भूकंप आ सकते हैं। ऐसे में भूकंपरोधी तकनीक से भवन निर्माण पर जोर देना जरूरी है। क्योंकि ऐसे जोन में कभी भी बड़ा भूकंप आने की आशंका बनी रहती है। इसलिए सतर्कता ही बचाव है।

(For more news apart from Earthquake tremors recorded in the capital Dehradun news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)