Uttarakhand Fire News: उत्तराखंड के पहाड़ों में धधकती आग पर काबू पाने का प्रयास जारी, अधिकारियों की छुट्टियां रद्द

राज्य

सीएम ने कहा की आग पर काबू पाने में अपना सहयोग दें। सभी अधिकारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है।

Fire blazing in mountains of Uttarakhand, officers leave canceled news in hindi

Uttarakhand Fire News: उत्तराखंड के पहाड़ों में धधकती आग अब लोगों की चिंता को बढ़ा रही है। जहां इस आग से पर्यावरण कि कई वनस्पतियों को नुकसान पहुंच रहा है। वहीं जंगल की भीषण आग को बुझाने के लिए लगातार प्रयास जारी है।

मामले में  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के नैनीताल जिले में जंगल की भीषण आग को बुझाने के लिए शनिवार को भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर को सेवा में लगाया गया। शुक्रवार को पाइंस इलाके में हाई कोर्ट कॉलोनी तक आग की लपटें पहुंचने से जिले की स्थिति और खराब हो गयी।

अधिकारियों ने कहा कि एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर ने भीमताल झील से बांबी बाल्टी में पानी एकत्र किया और इसे जिले के पाइंस, भूमियाधार, ज्योलिकोट, नारायण नगर, भवाली, रामगढ़ और मुक्तेश्वर क्षेत्रों के जलते जंगलों पर डाला। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं और यह जल्द ही हो जाएगा।

वहीं इसको लेकर हल्द्वानी में वनाग्नि की रोकथाम व पेयजल व्यवस्था के संबंध में बैठक के दौरान अधिकारियों को वनाग्नि से निपटने के लिए धरातल पर कार्य करने के निर्देश दिए। आग लगने पर जिलाधिकारी व संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी भी अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करते हुए प्रभावित वन क्षेत्र पहुंचकर सामंजस्य के साथ आग पर काबू पाने में अपना सहयोग दें। सभी अधिकारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है।

 (For more news apart State Fire blazing in mountains of Uttarakhand, officers leave canceled News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)