प्रेमिका ने शादी से किया इनकार तो मार दी गोली, फिर कर ली खुदकुशी

Rozanaspokesman

राज्य

मामला मुरैना के जोड़ा कस्बे का है।

Girlfriend refused to marry, then shot her, then committed suicide

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश में एक युवक ने अपनी ही प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी. प्रेमिका की हत्या करने के बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। पहले तो खुलासा हुआ कि घटना को एकतरफा प्यार में अंजाम दिया गया है, लेकिन घटना के 14 दिन बाद दोनों की कॉल डिटेल ने हत्याकांड में नया मोड़ ले लिया है. पड़ताल में सामने आया कि दो महीने में दोनों के बीच 622 बार फोन पर बातचीत हुई।

मामला मुरैना के जोड़ा कस्बे का है। बीच बाजार जोरा निवासी विजय प्रजापति (18) ने 12 मई को क्षेत्र निवासी अपनी 16 वर्षीय प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जहां प्रेमिका को गोली मारी गई थी, वहां से करीब 500 मीटर दूर विजय ने खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जांच में पता चला कि घटना के दो दिन पहले लड़के की मां शादी का प्रस्ताव लेकर लड़की के घर गई थी, जिसे लड़की के परिवार वालों ने ठुकरा दिया था.

लड़की अभी नाबालिग थी। विजय प्रजापति बालिग थे। लड़की अभी शादी नहीं करना चाहती थी। विजय उसे बताता है कि वह उसके बालिग होने तक इंतजार करेगा। घटना वाले दिन विजय ने सबसे पहले किशोरी से फोन पर बात की थी।  विजय ने उससे कहा कि मेरे साथ पुणे भाग चल, लेकिन वह तैयार नहीं हुई। यह बात सुनकर विजय को गुस्सा आ गया। और उसने लड़की को गोली मार दी। गोली युवती के सिर में लगी। गोली लगते ही वह नीचे गिर पड़ी और तड़पने लगी। विजय मंदिर से चौक की ओर भागा। थोड़ा आगे जाकर उसने खुद को भी गोली मार ली। विजय की भी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि जब युवती हनुमान मंदिर में मोतियों की माला बांधने के लिए बैठी थी. इसी बीच विजय की नजर उस पर पड़ी। 8 महीने पहले जब विजय पुणे से घर आया तो वह लड़की को पसंद करने लगा। विजय के कुछ करीबियों ने बताया कि वह हमेशा अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने की बात करता था।

दिक्कत यह थी कि दोनों अलग-अलग जातियों के थे। इस वजह से विजय जानता था कि उसके घरवाले मान जाएंगे लेकिन किशोरी के घरवाले इसकी इजाजत नहीं देंगे। विजय और किशोरी की मां दोनों ग्वालियर की रहने वाली हैं, जिसके चलते दोनों परिवारों का एक-दूसरे के घर आना-जाना लगा रहता था।