Gaurikund Landslide: दो और शव मिले, 13 की तलाश अब भी जारी

Rozanaspokesman

राज्य

भूस्खलन प्रभावित इलाके में 22 दिनों से तलाशी अभियान जारी है।

रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड में भूस्खलन

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): उत्तराखंड के कई जिलों में अगस्त महीने में भारी बारिश का कहर देखने को मिला, जिसके कारण ज्यादातर जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं हुई और लोग इसके चपेट में आ गए. वहीं  बीते चार अगस्त को केदारनाथ यात्रा मार्ग के प्रमुख पड़ाव गौरीकुंड डाटपुल के पास हुए भूस्खलन में 23 लोग लापता हो गए थे. फिलहाल भूस्खलन में मारे गए दो और व्यक्तियों के शव बरामद किए गए हैं, जिससे इस त्रासदी में मरने वालों की संख्या 10 हो गई है। 

रुद्रप्रयाग आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने कहा कि चार अगस्त की इस घटना में 13 लोग अब भी लापता हैं। उन्होंने कहा कि दोनों शव शुक्रवार को मंदाकिनी नदी के किनारे पाए गए और उनकी पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं।

भूस्खलन प्रभावित इलाके में 22 दिनों से तलाशी अभियान जारी है। गौरीकुंड में डाट पुलिया के पास अचानक आई बाढ़ के कारण हुए भारी भूस्खलन की वजह से  जहां तीन दुकानें बह गई थी. वहीं  23 लोग बह गए थे, जिनमें से 10 के शव बरामद हो चुके हैं, जबकि 13 अब भी लापता हैं।