Mumbai News: आइसक्रीम में उंगली मिलने का मामला, DNA रिपोर्ट में सामने आया सच!

Rozanaspokesman

राज्य

डीएनए रिपोर्ट से पता चला कि आइसक्रीम में मिला उंगली का टुकड़ा किसका था।

Mumbai News: Case of finger being found in ice cream, truth revealed in DNA report!

Mumbai News: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आइसक्रीम में कटी हुई उंगली मिलने की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. वहीं अब इस मामले में एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है. दरहसल, मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने उस शख्स की पहचान कर ली है, जिसकी उंगली काटकर आइसक्रीम के डिब्बे में पैक किया गया था.

इस मामले में मुंबई पुलिस ने फॉर्च्यून कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. डीएनए रिपोर्ट से पता चला कि आइसक्रीम में मिला उंगली का टुकड़ा किसका था। आपको बता दें कि इस घटना से पूरे देश में हड़कंप मच गया था. साथ ही लोग ऑनलाइन खाने-पीने का सामान ऑर्डर करने को लेकर भी सशंकित हो गए।

जानकारी के मुताबिक, आइसक्रीम में मिला कटी उंगली का टुकड़ा पुणे की फॉर्च्यून कंपनी में काम करने वाले असिस्टेंट ओमकार पोटे का था. गुरुवार को सामने आई डीएनए रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। 11 मई 2024 को आइसक्रीम पैक करते समय ओमकार पोटे के दाहिने हाथ की मध्यमा उंगली कट गई। बाद में यह मलाड के एक डॉक्टर द्वारा ऑर्डर किए गए आइसक्रीम कोन में पाया गया, जिन्होंने इसकी जानकारी मलाड पुलिस को दी."

इस खुलासे के बाद मुंबई पुलिस ने फॉर्च्यून कंपनी के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है। मामला दर्ज होने के बाद कंपनी में इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया है. 

बता दें कि मुंबई के मलाड में एक युवक को आइसक्रीम खाते समय इंसान की उंगली का टुकड़ा मिला जो आइसक्रीम खाते समय उसके मुंह में चला गया. इसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि यह इंसान की उंगली का टुकड़ा था. जब युवक को आइसक्रीम में इंसानी उंगली दिखी तो उसने इसकी शिकायत मलाड पुलिस स्टेशन में की. इसे किराना डिलीवरी ऐप Zepto के जरिए ऑर्डर किया गया था।

(For more news apart from Mumbai News: Case of finger being found in ice cream, truth revealed in DNA report!, stay tuned to Rozana Spokesman)