कोटा में 5 घंटे में 2 छात्रों ने की आत्महत्या; टेस्ट में कम नंबर आने से परेशान थे दोनों

Rozanaspokesman

राज्य

जिला कलेक्टर ने कोचिंग सेंटर में टेस्ट लेने पर रोक लगा दी है. फिलहाल ये रोक दो महीने के लिए लगाई गई है.

Two More Students Die By Suicide In Rajasthan's Kota

कोटा: राजस्थान के कोटा में छात्रों की आत्महत्या का सिलसिला थम नहीं रहा है. यहां छात्र लगातार पढ़ाई के दबाव में अपनी जान दे रहे हैं. टेस्ट सीरीज में कम नंबर आने से तंग आकर दो छात्रों ने रविवार को आत्महत्या कर ली। इसके बाद जिला कलेक्टर ने कोचिंग सेंटर में टेस्ट लेने पर रोक लगा दी है. फिलहाल ये रोक दो महीने के लिए लगाई गई है.

एएसपी भगवत सिंह हिंगड़ ने बताया कि लातूर (महाराष्ट्र) निवासी आविष्कार संभाजी कासले (16) ने रविवार दोपहर करीब 3 बजे अपने कोटा कोचिंग संस्थान की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. छात्र 3 साल से कोटा के तलवंडी इलाके में रह रहा था. वह यहां नीट की तैयारी कर रहा था। रविवार को टेस्ट देने के बाद वह अपने संस्थान की छत पर पहुंचा और सुसाइड कर लिया।

वहीं दूसरी ओर  शाम 7 बजे कुन्हारी के लैंडमार्क इलाके में रहने वाले कोचिंग छात्र आदर्श (18) का शव उसके कमरे में लटका मिला। आदर्श बिहार के रोहितशिव जिले के रहने वाले थे। छात्र 4 महीने पहले NEET की तैयारी के लिए कोटा आया था. यहां वह लैंडमार्क इलाके में अपने भाई और बहन के साथ एक फ्लैट में रह रहा था।

एएसपी ने बताया कि फ्लैट में तीन अलग-अलग कमरे हैं. रविवार को टेस्ट देने के बाद आदर्श अपने कमरे में चला गया. शाम 7 बजे उसकी बहन ने उसे खाने के लिए बुलाया लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद उसने अपने चचेरे भाई को बुलाया। दोनों ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद दोनों भाई-बहन ने दरवाजा तोड़ दिया. आदर्श को फंदे पर लटका देख दूसरे फ्लैट में रहने वाले लोगों को जानकारी दी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई.

पुलिस ने कहा- शुरुआती जांच में पता चला है कि आदर्श को कोचिंग इंस्टीट्यूट के टेस्ट में लगातार कम नंबर मिल रहे थे. 700 में से वह सिर्फ 250 अंक ही हासिल कर सके. इसको लेकर वह चिंतित था. माना जा रहा है कि इसी के चलते उसने फांसी लगा ली। एएसपी कहा-अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। माता-पिता के आने के बाद कमरे की तलाशी ली जाएगी।

जिला कलेक्टर ने कोचिंग सेंटर में टेस्ट पर लगाई रोक

कोटा कलेक्टर  ओपी बुनक ने 12 अगस्त को एक निर्देश जारी कर कोचिंग संचालकों को सख्त निर्देश दिया कि रविवार को कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. इसके बावजूद रविवार को ही परीक्षा को लेकर दो छात्रों के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद कलेक्टर ओ.पी. बंकर ने रविवार रात को आदेश जारी किया। इन आदेशों के मुताबिक अब कोई भी कोचिंग संस्थान दो महीने तक बच्चों का कोचिंग टेस्ट नहीं लेगा. एक दिन में दो आत्महत्याओं और टेस्ट में कम नंबर आने से छात्रों के परेशान होने के कारण कलेक्टर ने यह आदेश जारी किया है. दरअसल, ज्यादातर कोचिंग टेस्ट रविवार को होते हैं।