Karnataka News: स्कूल बस और ट्रैक्टर की टक्कर में 4 छात्रों की मौत, 8 और घायल

राज्य

फिलहाल पुलिस हादसे की वजह का पता नहीं लगा सकी है. पुलिस ने बताया कि घायल छात्रों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Karnataka school bus accident 4 students die 8 injured in Bagalkot

Karnataka News: कर्नाटक के बागलकोट जिले में सोमवार को एक स्कूल बस और ट्रैक्टर के बीच टक्कर में एक लड़की सहित चार छात्रों की मौत हो गई और 8 अन्य घायल हो गए। यह घटना जामखंडी शहर के पास अलागुर गांव के पास  हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र स्कूल की वार्षिक बैठक के बाद अपने गांव  कवातागी लौट रहे थे.

मृतकों की पहचान सागर कडकोल और बसवराज (17), श्वेता और गोविंद (13) के रूप में हुई है। ये बच्चे अलागुर के वर्धमान एजुकेशन इंस्टीट्यूट में पढ़ रहे थे. सागर और बसवराज पीयूसी के छात्र थे, जबकि श्वेता और गोविंद कक्षा 9 में पढ़ते थे।

फिलहाल पुलिस हादसे की वजह का पता नहीं लगा सकी है. पुलिस ने बताया कि घायल छात्रों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शोक व्यक्त करते हुए दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

 (For more news apart from Karnataka school bus accident: 4 students die, 8 injured in Bagalkot, stay tuned to Rozana Spokesman)