आज अशोक गहलोत-सचिन पायलट से मुलाकात करेंगे खड़गे, क्या खत्म होगा दोनों नेताओं के बीच विवाद

Rozanaspokesman

राज्य

कांग्रेस दोनों नेताओं के बीच विवाद को खत्म करने के लिए कोशिश करते दिख सकता है

Kharge will meet Ashok Gehlot-Sachin Pilot today

New Delhi: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच काफी लम्बे  समय से विवाद चल रहा है.  वहीं अब कांग्रेस विवाद को खत्म करने के लिए कोशिश करते दिख सकता है. आज (29 मई) पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के साथ मुलाकात करेंगे.  बता दें कि यह बैठक पायलट के उस ‘‘अल्टीमेटम’’ के बाद हो रही है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर राज्य सरकार उनकी तीन मांगों को इस महीने के अंत तक पूरा नहीं करता है तो वह राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे. 

मिली जानकारी के मुताबिक इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आलाकमान गहलोत और पायलट को एक मंच पर लाने के लिए उनसे अलग-अलग मुलाकात करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैठक में राजस्थान के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, गोविंद सिंह डोटासरा, अशोक गहलोत, सचिन पायलट समेत डॉ. सीपी जोशी को बुलाया गया है. इसके अलावा, रघु शर्मा, हरीश चौधरी, भंवर जितेंद्र सिंह, रघुवीर मीणा, कुलदीप इंदौर भी बैठक में मौजूद रहेंगे.