राष्ट्रपति मुर्मू का हरियाणा दौरा मंगलवार से शुरू

Rozanaspokesman

राज्य

राष्ट्रपति के सम्मान में शाम को हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा राज भवन में नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जायेगा।

President Murmu's tour of Haryana begins from Tuesday

चंडीगढ़ : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार से शुरू हो रहे अपने दो दिवसीय हरियाणा दौरे में कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव समेत कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी।

राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी बयान के अनुसार, राष्ट्रपति मंगलवार को ‘अंतरराष्ट्रीय गीता सम्मेलन’ में शामिल होंगी। वह इस यात्रा के दौरान डिजिटल माध्यम से ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना’ और रोडवेज की बसों में ई-टिकटिंग प्रणाली की शुरुआत करेंगी और सिरसा में एक मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगी ।

इसी दिन राष्ट्रपति मुर्मू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) कुरूक्षेत्र के 18वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगी। राष्ट्रपति के सम्मान में शाम को हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा राज भवन में नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जायेगा।

बयान के अनुसार, राष्ट्रपति 30 नवंबर को आशा कर्मियों, महिला पहलवानों, खिलाड़ियों, छात्राओं आदि के साथ संवाद करेंगी