Puri Firecracker Blast News: पुरी में जगन्नाथ चंदन यात्रा उत्सव के दौरान पटाखों में ब्लास्ट, 20 लोग झुलसे

राज्य

तिशबाजी के दौरान पटाखों की चिंगारी पटाखों के ढेर पर गिर गई जिससे धमाका हो गया।

Odisha Puri Jagannath Chandan Yatra Firecracker Blast News In Hindi

Odisha Puri Jagannath Chandan Yatra Firecracker Blast News: ओडिशा के जगन्नाथ पुरी में चंदन यात्रा उत्सव के दौरान हादसे की खबर सामने आई है. खबर है कि पटाखों की ढ़ेर में विस्फोट के कारण 20 से ज्यादा श्रद्धालु झुलस गए. हादसा नरेन्द्र पुष्करिणी सरोवर के निकट हुआ जहां लोग चंदन यात्रा उत्सव को देखने के लिए इकट्ठा हुए थे. झुलसे कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

जानकारी के अनुसार यात्रा के दौरान तालाब के देवी घाट पर आतिशबाजी की भी व्यवस्था की गई थी. आतिशबाजी के दौरान पटाखों की चिंगारी पटाखों के ढेर पर गिर गई जिससे धमाका हो गया। जलते हुए पटाखे पवित्र तालाब में जलक्रीड़ा देखने जुटे श्रद्धालुओं पर जा गिरी, जिससे यह हादसा हुआ. रिपोर्ट्स में प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया गया है कि करीब 6 लोगों की हालत गंभीर है. एक बच्चे का हाथ बुरी तरह झुलस गया है.

Facebook Server Down News: सुबह-सुबह डाउन हुआ फेसबुक, यूजर्स हुए परेशान

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने इस हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि पुरी  में हुआ यह हादसा बहुत दुखद है। मुख्य प्रशासनिक सचिव और जिला प्रशासन को घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने और व्यवस्था की निगरानी करने का निर्देश दिया गया है। इलाज का खर्च मुख्यमंत्री राहत कोष से वहन किया जाएगा।

बता दे कि जगन्नाथ मंदिर हिंदुओं के चार धामों में से एक माना जाता है। ओडिशा के पुरी में स्थित यह विश्व प्रसिद्ध मंदिर भगवान विष्णु के अवतार श्री कृष्ण को समर्पित है। यहां हर साल लाखों श्रद्धालु पूरी दुनिया से भगवान के दर्शन के लिए आते हैं।

(For more news apart from Odisha Puri Jagannath Chandan Yatra Firecracker Blast News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)