असम के चाय बागानों को राज्य सरकार से मिली 63 करोड़ रुपये की सहायता

Rozanaspokesman

राज्य

यह दस लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करता है।

Assam's tea gardens get Rs 63 crore aid from the state government

गुवाहाटी : असम सरकार ने महामारी के प्रतिकूल प्रभाव को कम करने में मदद करने के लिए राज्य के 370 चाय बागानों को वित्तीय प्रोत्साहन के रूप में 63.05 करोड़ रुपये वितरित किए। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा ने कहा कि चाय उद्योग राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और इसके सकल निर्यात मूल्य का लगभग 90 प्रतिशत है। इसके अलावा यह दस लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करता है।

गुरुवार को आर्थिक सहायता वितरण कार्यक्रम में शर्मा ने कहा, ‘‘यह असम की अर्थव्यवस्था पर चाय उद्योग का भारी प्रभाव ही है कि राज्य सरकार ने असम चाय उद्योग विशेष प्रोत्साहन योजना, 2020 तैयार की ताकि कोविड-19 महामारी के झटकों से क्षेत्र को उबारने में मदद मिल सके।’’ उन्होंने बताया कि असम में चाय उत्पादन के 200 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 2023-24 के दौरान ऑर्थोडॉक्स चाय पर दो रुपये प्रति किलोग्राम की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी।