आज अजमेर जनसभा को संबोधित में करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

Rozanaspokesman

राज्य

प्रधानमंत्री का अपराह्न तीन बजे किशनगढ़ हवाईअड्डे पर पहुंचने का कार्यक्रम है।

Prime Minister Modi will address Ajmer public meeting today

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को यानी आज राजस्थान के अजमेर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। यह केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपाके महीने भर के अभियान का पहला बड़ा कार्यक्रम है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मोदी कायड़ विश्राम स्थली में जनसभा को संबोधित करने से पहले अजमेर से करीब 15 किलोमीटर दूर पुष्कर में प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर में भी पूजा अर्चना करेंगे। प्रधानमंत्री का अपराह्न तीन बजे किशनगढ़ हवाईअड्डे पर पहुंचने का कार्यक्रम है।

पुलिस के अनुसार मोदी किशनगढ़ हवाई अड्डे से हेलीकॉप्टर से पुष्कर जाएंगे जहां वह अपराह्न 3.40 से 4 बजे तक ब्रह्मा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वह शाम 4.45 बजे हेलीकॉप्टर से जयपुर रोड पर कार्यक्रम स्थल- कायड़ विश्राम स्थली जाएंगे।

अजमेर (उत्तर) से भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि रैली के लिए 45 विधानसभा और आठ लोकसभा क्षेत्रों के भाजपा कार्यकर्ता आ रहे हैं। ये विधानसभा क्षेत्र अजमेर, नागौर, टोंक, भीलवाड़ा, राजसमंद, जयपुर और पाली जिलों में आते हैं।.