Onion Price Rise News : महाराष्ट्र में प्याज की कीमत नौ प्रतिशत तक घटी, सरकार ने किया दावा

Rozanaspokesman

राज्य

बाजार में प्याज 80 -100 रुपये प्रति किलों मिल रहा है.

photo

onion price in maharashtra News: देश में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं। बाजार में प्याज 80 -100 रुपये प्रति किलों मिल रहा है. वहीं महाराष्ट्र में भी इसका एसर देखने को मिला। वहीं अब केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि प्याज के निर्यात का न्यूनतम मूल्य तय करने के बाद महाराष्ट्र में प्याज की कीमतें पिछले सप्ताह की तुलना में पांच से नौ प्रतिशत तक कम हो गई हैं।

बता दें कि केंद्र सरकार ने शनिवार को घरेलू बाजार में प्याज की उपलब्धता बढ़ाने के लिए 31 दिसंबर तक प्याज निर्यात पर 800 डॉलर प्रति टन का न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) तय करने का ऐलान किया था।

सरकार ने अपने एक  बयान में कहा प्याज के निर्यात को हतोत्साहित करने और घरेलू बाजारों में इसकी उपलब्धता बनाए रखने के लिए न्यूनतम निर्यात मूल्य तय करने के फैसले ने तत्काल प्रभाव दिखाया है। महाराष्ट्र में प्याज की कीमतों में पिछले सप्ताह के मुकाबले पांच प्रतिशत से नौ प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। महाराष्ट्र में सभी बाजारों में प्याज की भारित औसत कीमत में 4.5 प्रतिशत की गिरावट आई है और खपत केंद्रों में भी इसी तरह की गिरावट देखी गई है। बयान के मुताबिक, उपभोक्ता मामलों का विभाग प्याज की स्थिर घरेलू कीमतें और उपभोक्ताओं के लिए उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए दैनिक आधार पर निर्यात और कीमतों की निगरानी कर रहा है।