
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वायरल तस्वीर हाल की नहीं बल्कि पुरानी है और यह आम आदमी पार्टी के कार्यकाल की नहीं है।
RSFC (Team Mohali)- सोशल मीडिया पर प्राइमरी स्मार्ट स्कूल के क्लासरूम की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली सरकार की तर्ज पर पंजाब में शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव ला रही है। यह तस्वीर हालिया बता कर शेयर की जा रही है।
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वायरल तस्वीर हाल की नहीं बल्कि पुरानी है और यह आम आदमी पार्टी के कार्यकाल की नहीं है।
वायरल पोस्ट
ट्विटर यूजर अनुराग ढांडा ने 5 दिसंबर 2022 को इस तस्वीर को शेयर किया और लिखा, "दिल्ली के शानदार स्कूलों के बाद, अब पंजाब में @ArvindKejriwal मॉडल का असर देखें। यह पंजाब के मनेला गांव में एक सरकारी प्राइमरी स्कूल है। ऐसी ही उम्मीद है।" बदलाव।" गुजरात भी 'बदलाव' मांग रहा है।"
इस पोस्ट को नीचे क्लिक कर देखा जा सकता है।
दिल्ली के शानदार स्कूलों के बाद अब पंजाब में @ArvindKejriwal मॉडल का असर देखिये| ये पंजाब के मनेला गांव का सरकारी प्राइमरी स्कूल है| ऐसे ही बदलाव की उम्मीद में गुजरात भी 'परिवर्तन' मांग रहा है| pic.twitter.com/5VIu1MGCc6
— Anurag Dhanda (@anuragdhanda) December 5, 2022
पड़ताल
पड़ताल की शुरुआत करते हुए हमने इस तस्वीर को सबसे पहले गूगल रिवर्स इमेज टूल के ज़रिए सर्च किया। सर्च के दौरान हमें पंजाबी जागरण अख़बार की 2 सितंबर 2021 की एक खबर में हुबुहू तस्वीर अपलोड मिली। बता दें कि साल 2021 में पंजाब में कांग्रेस की सरकार थी।
Punjabi Jagran News
रिपोर्ट में जिक्र है कि पंजाब के फतेहगढ़ स्थित मनेला के सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल के शिक्षक जगतार सिंह मनीला को राष्ट्रपति पुरस्कार दिया गया। जगतार सिंह ने 2015 में राजकीय प्राथमिक स्मार्ट स्कूल मनेला को ज्वाइन किया जहां करीब 15-20 गांवों के छात्र पढ़ने आते थे लेकिन स्कूल की इमारत असुरक्षित थी और एक एकड़ स्कूल के मैदान पर कई लोगों ने कब्जा कर लिया था, जिसे मुक्त कराकर नए भवन का काम शुरू किया गया था।
इस काम के लिए ग्राम पंचायत और दानदाताओं ने सहयोग दिया और जगतार सिंह के प्रयासों से सरकारी स्कूल को स्मार्ट स्कूल में तब्दील कर दिया गया। स्कूल में हर शैक्षिक तकनीक उपलब्ध है।
हमें न्यूज़ 18 पंजाबी द्वारा शिक्षक जगतार सिंह का वर्ष 2021 में लिया गया एक इंटरव्यू भी मिला। इस इंटरव्यू को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
News 18 Punjabi
हमें जगतार सिंह मनेला की आधिकारिक फेसबुक आईडी भी मिली। जगतार सिंह ने वायरल तस्वीर अपने अकाउंट से साल 2021 में भी शेयर की थी।
नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वायरल तस्वीर हालिया नहीं बल्कि पुरानी है और 2021 से इंटरनेट पर है। आपको बता दें कि 2021 में पंजाब में आम आदमी पार्टी की नहीं बल्कि कांग्रेस की सरकार थी।