खबरे |

खबरे |

अपनी बाइक का कैसे रख सकते है ख्याल, जाने टिप्स । 
Published : Dec 6, 2022, 2:50 pm IST
Updated : Dec 6, 2022, 2:50 pm IST
SHARE ARTICLE
How to take care of your bike, know the tips. 
How to take care of your bike, know the tips. 

हम आपको कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं, जिससे आप इस नुकसान से भी बच सकते हैं. साथ ही आपकी बाइक भी सालों तक सही चलेगी.

Bike Care: इंजन आयल आपके गाड़ियों के लिए खून का काम करता है. अगर आपकी बाइक में इंजन आयल समय पर बदलता रहेगा, तो आपकी बाइक का इंजन सही कंडीशन में रहेगा और पूरी पावर के साथ काम करता रहेगा. देश में दोपहिया से प्रतिदिन यात्रा करने वालों की संख्या काफी है. जिसमें माइलेज बाइक का सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है, ताकि जेब का बजट सही बना रहे.

लेकिन इस भागम-भाग के चक्कर में, अपनी बाइक की देखभाल करना भूल जाते हैं. जिससे बाइक को नुकसान होने की वजह से इसका माइलेज भी बिगड़ जाता है. हम आपको कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं, जिससे आप इस नुकसान से भी बच सकते हैं. साथ ही आपकी बाइक भी सालों तक सही चलेगी.

ना करें ये गलती:

नयी बाइक लेने के बाद ज्यादातर लोग ये गलती करते हैं. नयी बाइक लेने के साथ ही मैनुअल बुक दी जाती है. जिसे लोग फालतू समझ कर, कभी भी उसे पढ़ना तो दूर, उसे देखते तक नहीं. इस मेनुअल बुक में सभी कंपनियों का अपने प्रोडक्ट के सही उपयोग और रख रखाव का तरीका बताया जाता है. जो आपको जानना बेहद जरूरी होता है.

इंजन आयल का ध्यान रखें:

इंजन आयल आपके वाहन के लिए खून का काम करता है. अगर आपकी बाइक में इंजन आयल समय पर बदलता रहेगा, तो आपकी बाइक का इंजन सही कंडीशन में रहेगा और पूरी पावर के साथ काम करता रहेगा. ये सही है या ख़राब इसे जांचने का सबसे सही तरीका है, कि आप इसे उंगली से चेक करें. अगर इसमें चिकनाहट बाकी है, तो ये सही से काम कर रहा है और चिकनाहट ख़त्म हो गयी है. तो बिना देरी किये तुरंत इसे बदलवा लेना चाहिए.

टायर का रखें ध्यान:

बाइक के टायरों का भी ध्यान रखना जरूरी होता है. टायर सही कंडीशन में होने पर न केवल आपकी सुरक्षा के लिए सही होते हैं. बल्कि बाइक के माइलेज पर भी असर पड़ता है. अगर आपकी बाइक के टायर घिस गये हों तो तुरंत चेंज करा लेने चाहिए.

चैन की जांच जरूरी:

बाइक में इंजन और पहिये को जोड़ने वाली में कड़ी चैन होती है. इसके गड़बड़ होने पर आपकी यात्रा ठप्प पड़ जाएगी. इसलिए समय पर इसे साफ़ करते रहें और इसमें लुब्रिकेशन बना रहे, इसके लिए ग्रीस या किसी अच्छे लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करते रहें. जिससे इसमें जंग भी नहीं लगेगी और आप भी टेंशन फ्री होकर अपनी यात्रा जारी रख सकेंगे.
 

Location: India, Delhi, New Delhi

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

हम डांसर है कॉल गर्ल नहीं हमारी भी इज्जत है

02 Apr 2024 5:04 PM

#Vicky की मां का #Attitude लोगों को नहीं आया पसंद! बोले- हमारी अंकिता तुम्हारे बेटे से कम नहीं

17 Jan 2024 11:07 AM

चंद्रयान-3 के बाद ISRO ने का एक और कमाल, अब इस मिशन में हासिल की सफलता

11 Aug 2023 7:01 PM

अरे नीचे बैठो...प्रधानमंत्री पर उंगली उठाई तो औकात दिखा दूंगा', उद्धव गुट पर भड़के केंद्रीय मंत्री

11 Aug 2023 6:59 PM

शिमला में नहीं थम रहा बारिश का कहर, देखिए कैसे आंखों के सामने ढह गया आशियाना

11 Aug 2023 6:57 PM