खबरे |

खबरे |

टीम इंडिया को लगा एक और झटका! WTC फाइनल से बाहर हुए KL राहुल, जानें वजह
Published : May 5, 2023, 5:54 pm IST
Updated : May 5, 2023, 6:01 pm IST
SHARE ARTICLE
Team India got another blow! KL Rahul out of WTC final, know the reason
Team India got another blow! KL Rahul out of WTC final, know the reason

अब वह लगभग दो महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं। 

New Delhi: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान KL राहुल ने शुक्रवार को स्वयं को आईपीएल 2023 के बाकी मैचों से और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल से बाहर कर लिया है. राहुल ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट  शेयर कर यह जानकारी दी. 

बता दें कि लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान राहुल इस हफ्ते इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ लगी चोट के कारण अनिश्चितकाल के लिए बाहर हो गए हैं। अब वह लगभग दो महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं।  गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत भी चोटों के कारण उपलब्ध नहीं हैं।

डब्ल्यूटीसी फाइनल सात जून से लंदन के ‘द ओवल’ में खेला जाएगा। 

राहुल ने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘बेहद निराश हूं कि अगले महीने टीम इंडिया के साथ द ओवल नहीं जा पाऊंगा। भारतीय टीम की जर्सी दोबारा पहनने और अपने देश की मदद करने के लिए जो कर सकता हूं वह करूंगा। यही हमेशा मेरी प्राथमिकता रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सतर्कता से विचार और चिकित्सा टीम के साथ सलाह मशविरे के बाद फैसला किया गया है कि मेरी जांघ की जल्द ही सर्जरी होगी।’’

राहुल ने कहा, ‘‘आगामी हफ्तों में मेरा पूरा ध्यान रिहैबिलिटेशन और उबरने पर रहेगा। यह मुश्किल फैसला था लेकिन मुझे पता है कि उबरने के लिए यह सही फैसला है।’’

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KL Rahul???? (@klrahul)

 

इस बीच राहुल की आईपीएल फ्रेंचाइजी ने भी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इस बल्लेबाज के ‘टेंडन’ में चोट लगी है और उन्हें लंबे समय तक बाहर रहना पड़ सकता है।  सुपर जाइंट्स ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘..परीक्षणों और स्कैन ने दुर्भाग्य से उनके टेंडन में चोट की पुष्टि की है जिसके लिए सर्जरी करानी होगी।’’.

उन्होंने कहा, ‘‘हम इस मुश्किल समय में राहुल को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं और उसके उबरने की राह पर उसकी सबसे अच्छी देखभाल सुनिश्चित करने के लिए उसके साथ काम कर रहे हैं। हालांकि चोट का मतलब है कि वह लंबे समय तक बाहर रह सकता है जिसमें आईपीएल का बाकी बचा सत्र भी शामिल है।’’.

KL Rahul ruled himself out of remainder of IPL 2023 season and World Test Championship final against Australia

लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ बाउंड्री रोकने की कोशिश में राहुल को चोट लग गई जिसके बाद वह टीम फिजियो और एक खिलाड़ी की मदद से मैदान से बाहर गए थे। .

राहुल ने कहा, ‘‘टीम के कप्तान के रूप में मुझे इस महत्वपूर्ण अवधि के दौरान वहां (टीम के साथ) नहीं होने के कारण बहुत पीड़ा होती है लेकिन मुझे विश्वास है कि लड़के हमेशा की तरह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। मैच देख रहे आप लोगों के साथ मैं मैदान के बाहर से उनकी हौसलाअफजाई करूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने हर प्रशंसक का आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे वापसी करने की ताकत दी, सुपर जाइंट्स प्रबंधन और बीसीसीआई को उनकी मुस्तैदी के लिए और मेरे साथियों को इस कठिन समय में उनके अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं।’’.

सोमवार को 127 रनों का पीछा करते हुए राहुल 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे लेकिन विकेटों के बीच दौड़ लगाने के लिए जूझते दिखे और आरसीबी ने आखिरी ओवर में जीत हासिल की। राहुल ने कहा, ‘‘... मैं आप सभी को अपनी प्रगति के बारे में अपडेट रखने का वादा करता हूं और जल्द से जल्द मैदान पर वापस आने की उम्मीद करता हूं। पिछले कुछ दिन वास्तव में कठिन रहे हैं लेकिन शीर्ष पर वापसी के लिए प्रतिबद्ध हूं।’’ 

kl rahul, हैपी बर्थडे लोकेश राहुल: ओपनिंग पर टेस्ट-वनडे में शतक, आईपीएल में  फास्टेस्ट फिफ्टी, तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी - happy birthday kl rahul see  facts and ...

नियमित कप्तान की अनुपस्थिति में अनुभवी ऑलराउंडर कृणाल पंड्या ने आरसीबी के खिलाफ और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सुपर जाइंट्स का नेतृत्व किया। सुपरकिंग्स के खिलाफ मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया।

फ्रेंचाइजी ने कहा, ‘‘मैदान के अंदर और बाहर उनकी उपस्थिति सुपर जाइंट्स को बहुत खलेगी क्योंकि हम लगातार दूसरे साल प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपना प्रयास जारी रखे हुए हैं। हम राहुल को मैदान पर वापस देखने का इंतजार नहीं कर सकते और आशा है कि वह जल्द से जल्द वापसी करेगा।’’

Location: India, Delhi, New Delhi

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

#Vicky की मां का #Attitude लोगों को नहीं आया पसंद! बोले- हमारी अंकिता तुम्हारे बेटे से कम नहीं

17 Jan 2024 11:07 AM

चंद्रयान-3 के बाद ISRO ने का एक और कमाल, अब इस मिशन में हासिल की सफलता

11 Aug 2023 7:01 PM

अरे नीचे बैठो...प्रधानमंत्री पर उंगली उठाई तो औकात दिखा दूंगा', उद्धव गुट पर भड़के केंद्रीय मंत्री

11 Aug 2023 6:59 PM

शिमला में नहीं थम रहा बारिश का कहर, देखिए कैसे आंखों के सामने ढह गया आशियाना

11 Aug 2023 6:57 PM

सोनू सूद के लिए फैंस का प्यार देखिए! एक्टर के जन्मदिन पर बनाई खास पेंटिंग

11 Aug 2023 6:56 PM