Breaking News

Breaking News

अगर वॉशिंग मशीन में धोते हैं कपड़े तो फॉलो करे ये टिप्स, चमक उठेंगे आपके कपड़े
Published : Mar 17, 2023, 1:07 pm IST
Updated : Mar 17, 2023, 1:07 pm IST
SHARE ARTICLE
If you wash clothes in washing machine then follow these tips, your clothes will shine
If you wash clothes in washing machine then follow these tips, your clothes will shine

वॉशिंग मशीन में कपड़े धोने के कुछ टिप्स..

आज के समय में हर कोई कपड़े धोने के लिए वॉशिंग मशीन का सहारा लेते है। वॉशिंग मशीन कपड़े धोने के मुश्किल काम को भी आसान बना देता है और समय की भी बचत होती है। आप कपड़े मशीन मे लगाकर दूसरे काम भी कर पाते है. ज्यादातर लोग मशीन में कपड़े धोते समय कुछ गलतियां करते है जिसकी वजह से कपड़ो में सर्फ के दाग रह जाते है जो देखने में काफी खराब लगता है।  इसलिए आज हम आपको वॉशिंग मशीन में कपड़े धोने के कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपके लिए काफी मददगार साबित होगा और आपके कपड़े भी चमकदार और बेदाग रहेंगे।

ये रहें कुछ टिप्स :

ढेर सारा सर्फ डालने से बचे

वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय कुछ लोग मशीन में ढेर सारा सर्फ डाल देते हैं , जिससे पानी में धोने के बाद भी कपड़ों में सर्फ रह जाता है और कपड़ों पर दाग दिखने लगता है. ऐसे में आपको कपड़े धोते समय चम्मच से नाप कर सीमित मात्रा में सर्फ डालना चाहिए। जिससे कपड़ों पर सर्फ नहीं जमेगा और कपड़ा बेदाग रहेगा.

पहले सर्फ और पानी को अच्छे से घोलें

ज्यादातर लोग मशीन में सर्फ डालते ही कपड़े डाल देते है , जो कि सही तरीका नहीं है।  आपको सर्फ और पानी डालकर मशीन को एक मिनट के लिए चला देना चाहिए इससे सर्फ पानी में अच्छी तरह से मिक्स हो जाएगाऔर जब आप उसमे में कपड़े डालेंगे तो सर्फ का दाग नहीं लगेगा.

दाग मिटाने के लिए करें नींबू और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल

कपड़े से दाग मिटाने के लिए आप नींबू और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें। बेकिंग सोडा में नींबू का रस डालकर एक पेस्ट बनाए और इस पेस्ट को दाग वाली जगह पर लगाएं , 1 घंटे बाद कपड़े को साफ पानी से धो लें.

आइस क्यूब्स का करें इस्तेमाल

मशीन में कपड़े धुलने के बाद सिकुड़न आ जाती है।  इसके लिए आप वॉशिंग मशीन में कपड़े सुखाते समय इसमें कुछ आइस क्यूब्स मिक्स कर लें। ऐसा करने  से कपड़ों में सिकुड़न नहीं आएगी और कपड़े मुलायम रहेंगे.

सूखे तौलिए की लें मदद

कपड़े सूखने के लिए आप सूखे टॉवेल का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आप कपड़ों को सूखे तौलिए में रखकर अच्छी तरह से कवर कर दें और करीब 15-20 मिनट बाद टॉवेल पानी अब्जॉर्ब कर लेगा और आपके कपड़े जल्दी सुख जाएंगे। 

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

Advertisement

Pratibha Thapliya 2 Child Bodybuilder Mom: Champion bodybuilder in 16 months despite illness

14 Mar 2023 7:15 PM
खर्चा कम मुनाफा डबल! इस Kisaan ने Madhumakhi Palan से कमाई में की बल्ले-बल्ले | Honey Bee Farming

खर्चा कम मुनाफा डबल! इस Kisaan ने Madhumakhi Palan से कमाई में की बल्ले-बल्ले | Honey Bee Farming

Who is Satish Kaushik? Full Biography of Satish Kaushik -Satish Kaushik Latest Bollywood News Update

Who is Satish Kaushik? Full Biography of Satish Kaushik -Satish Kaushik Latest Bollywood News Update

कभी सड़कों पर गुजारी रात | आज करोडों में खेलते हैं | BB 16 Winner MC Stan

कभी सड़कों पर गुजारी रात | आज करोडों में खेलते हैं | BB 16 Winner MC Stan

Advertisement