खबरे |

खबरे |

Delhi NCR Air Pollution: दिल्ली में पूरी रात खूब छूटे पटाखे, कई इलाकों में बढ़ा प्रदूषण, SC के आदेशों का हुआ उल्लंघन
Published : Nov 13, 2023, 11:00 am IST
Updated : Nov 13, 2023, 11:00 am IST
SHARE ARTICLE
Delhi NCR Air Pollution
Delhi NCR Air Pollution

दिल्ली के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता का स्तर 300 के करीब पहुंच गया है.

राजधानी दिल्ली में प्रदुषण के कारण सरकार ने पटाखों पर बैन लगा दिया था इसके बाबजूद भी दिवाली की रात दिल्ली-एनसीआर में खूब पटाखे चले. यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा और ऐसा लगा ही नहीं कि वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटाखों पर प्रतिबंध लगाया गया है. शुक्रवार और शनिवार को हुई बारिश के कारण दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में जो सुधार देखा गया था, वह दिवाली पर पटाखों के कारण फिर से खराब हो गया।

दिल्ली के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता का स्तर 300 के करीब पहुंच गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में रही। आनंद विहार में एक्यूआई 296, आरके पुरम में 290, पंजाबी बाग में 280 और आईटीओ में 263 दर्ज किया गया।

अपराह्न साढ़े तीन बजे तक ग्रेटर कैलाश और चितरंजन पार्क इलाकों में हल्की आतिशबाजी हुई। इलाके के लोगों ने कहा कि ऐसा लगता है कि लोग पूजा के बाद आतिशबाजी करेंगे. साउथ दिल्ली के छतरपुर इलाके में शाम 6 बजे से पटाखों की आवाज सुनाई देने लगी. क्षेत्र के कई दुकानदार प्रतिबंध का उल्लंघन कर बच्चों को छोटे पटाखे बेचते दिखे। दक्षिणी दिल्ली के पूर्वी कैलाश इलाके में भी कुछ लोगों ने पटाखे जलाये. शाम साढ़े छह बजे के बाद दूर-दराज के घरों से पटाखों की आवाजें सुनाई देने लगीं।

कुछ इलाकों में कम तीव्रता से और कुछ इलाकों में ज्यादा तीव्रता से पटाखे चलाए गए. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर और उसके आस पास के इलाको में  पटाखों पर प्रतिबंध लगोया था. जो गंभीर वायु प्रदूषण से जूझ रहा है। दिल्ली फायर सर्विस को दिवाली की शाम आग लगने की घटनाओं से संबंधित कुल 100 रिपोर्टें मिलीं। विभाग के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि आज शाम 6 बजे से रात 10.45 बजे तक छोटी, मध्यम और गंभीर आग की 100 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं. हमारी टीम मदद के लिए पूरी तरह से तैयार है।'' एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है और अग्निशमन कर्मियों की सहायता कर रही है।

Location: India, Delhi, New Delhi

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

चंद्रयान-3 के बाद ISRO ने का एक और कमाल, अब इस मिशन में हासिल की सफलता

11 Aug 2023 7:01 PM

अरे नीचे बैठो...प्रधानमंत्री पर उंगली उठाई तो औकात दिखा दूंगा', उद्धव गुट पर भड़के केंद्रीय मंत्री

11 Aug 2023 6:59 PM

शिमला में नहीं थम रहा बारिश का कहर, देखिए कैसे आंखों के सामने ढह गया आशियाना

11 Aug 2023 6:57 PM

सोनू सूद के लिए फैंस का प्यार देखिए! एक्टर के जन्मदिन पर बनाई खास पेंटिंग

11 Aug 2023 6:56 PM

हिमाचल जाने वाले सावधान! आंख झपकते ही हुआ हादसा, JCB पर गिरी चट्टानें

19 Jul 2023 7:00 PM