खबरे |

खबरे |

अमेरिका के इस प्रोफेसर ने पानी में 30 फीट की गहराई में जाकर बिताए 74 दिन, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Published : May 15, 2023, 3:04 pm IST
Updated : May 15, 2023, 3:04 pm IST
SHARE ARTICLE
US Professor Sets World Record After Living Underwater For 74 Days
US Professor Sets World Record After Living Underwater For 74 Days

प्रोफेसर जोसेफ ने पानी के अंदर 74वें दिन अंडे और  Salmon खाई।

न्यूयॉर्क: फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर ने सबसे लंबे समय तक पानी के अंदर रहने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, जूल्स के 'अंडरसीज लॉज' में जोसेफ डिटुरी ने अपने 74 दिन पूरे कर लिए हैं और इसके साथ ही उन्होंने यह एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। 

बता दें कि बॉयोलॉजिल अध्ययन के प्रोजेक्ट नेप्च्यून 100 के तहत वे 1 मार्च को 30 फीट पानी में उतरे थे। अब वह 9 जून को बाहर निकलेंगे। इससे पहले 2014 में दो प्रोफेसरों ने 73 दिन पानी में बिताकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।

प्रोफेसर जोसेफ ने 74 दिन पूरे होने पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि उन्होंने पानी में रहकर रिकॉर्ड तोड़ने का 73वां दिन पूरा कर लिया है. उन्हें खुशी है कि शोध के प्रति उनकी जिज्ञासा उन्हें यहां खींच लाई है।


उन्होंने कहा कि पहले दिन से लेकर आखिरी दिन तक उनका लक्ष्य न केवल आने वाली पीढ़ियों के लिए है, बल्कि उन वैज्ञानिकों के लिए भी है जो पानी के अंदर  और चरम स्थितियों में मानव शरीर का अध्ययन करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि इस रिकॉर्ड को तोड़कर उनका मिशन खत्म नहीं हुआ है, बल्कि उन्हें और 23 दिनों तक पानी के अंदर रहना होगा। इस दौरान वे अपने शोध के बारे में नई चीजें सीखेंगे।


प्रोफेसर जोसेफ ने पानी के अंदर 74वें दिन अंडे और  Salmon खाई। इसके साथ ही उन्होंने स्ट्रेचेबल बैंड्स की मदद से एक्सरसाइज की और कुछ पुश-अप्स भी किए। डॉक्टरों की विशेष टीम द्वारा डॉ. जोसेफ पर नजर रखी जा रही है। 30 फीट की गहराई तक उतरकर जोसफ यह पता लगाना चाहता है कि पानी के भीतर रहने से कोई भी मानव शरीर कैसे प्रभावित होता है। उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ पानी में धूप की कमी महसूस हो रही है.


 

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

हम डांसर है कॉल गर्ल नहीं हमारी भी इज्जत है

02 Apr 2024 5:04 PM

#Vicky की मां का #Attitude लोगों को नहीं आया पसंद! बोले- हमारी अंकिता तुम्हारे बेटे से कम नहीं

17 Jan 2024 11:07 AM

चंद्रयान-3 के बाद ISRO ने का एक और कमाल, अब इस मिशन में हासिल की सफलता

11 Aug 2023 7:01 PM

अरे नीचे बैठो...प्रधानमंत्री पर उंगली उठाई तो औकात दिखा दूंगा', उद्धव गुट पर भड़के केंद्रीय मंत्री

11 Aug 2023 6:59 PM

शिमला में नहीं थम रहा बारिश का कहर, देखिए कैसे आंखों के सामने ढह गया आशियाना

11 Aug 2023 6:57 PM