Kharge On‘Pradhan Mantri Suryodaya Yojana’: सूर्योदय योजना प्रधानमंत्री का एक और जुमला, खड़गे ने कहा

देश

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ आरंभ करेगी जिसके तहत एक करोड़ घरों की छतों ...

Kharge On‘Pradhan Mantri Suryodaya Yojana’:

Congress President Mallikarjun Kharge  On‘Pradhan Mantri Suryodaya Yojana’: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक और जुमला करार देते हुए मंगलवार को कहा कि मौजूदा सरकार 10 वर्षों में 10 लाख घरों की छतों पर भी सोलर पैनल स्थापित नहीं कर पाई है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ आरंभ करेगी जिसके तहत एक करोड़ घरों की छतों (रूफटॉप) पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे।

खड़गे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘प्रधानमंत्री जी के जुमलों का सूर्य तक पहुंचना! कल प्रधानमंत्री ने एक करोड़ घरों की छतों पर सौर ऊर्जा पैनल स्थापित करने के नए लक्ष्य की घोषणा की। जमीनी हकीकत यह है कि भाजपा शासन के पिछले 10 वर्षों में 10 लाख घरों में भी छत पर सौर ऊर्जा पैनल नहीं लगा है।’’

ये भी पढ़ें : ICC ODI Team: 2023 वनडे टीम का ऐलान, रोहित शर्मा बने कप्तान, तो भारत के इन खिलाड़ियों ने भी बनाया दबदबा

To get all the latest updates, join us on Whatsapp Broadcast Channel.   

उन्होंने दावा किया कि इससे पहले मोदी सरकार ने 2022 तक 40 गीगावॉट के पैनल की सौर क्षमता स्थापित करने का झूठा वादा किया था।

खड़गे ने कहा, ‘‘मोदी सरकार की बड़ी घोषणाओं की स्थिति इस प्रकार है: 40 गीगावाट के लक्ष्य का 70 प्रतिशत हिस्सा अधूरा है। उसमें से केवल 2.2 गीगावॉट के पैनल घरों पर स्थापित हैं। आवासों से उत्पन्न ऊर्जा स्थापित क्षमता का केवल 5वां हिस्सा रही है।’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘अपनी बड़ी विफलता के बाद, मोदी सरकार ने योजना में कोई नया वित्तपोषण किए बिना, इसे 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित कर दिया। चुनावी मौसम = भाजपा का जुमला सीजन!’’

  (For more news apart from Kharge On‘Pradhan Mantri Suryodaya Yojana’​, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)