Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा में कांग्रेस के 8 उम्मीदवारों की घोषणा, श्रुति चौधरी का टिकट कटा, बृजेंद्र को भी झटका

राष्ट्रीय, हरियाणा

सांसद बृजेंद्र सिंह को टिकट नहीं दिया गया है. उन्हें हिसार और सोनीपत से टिकट मिलने की चर्चा थी.

Lok Sabha Elections 2024 Congress announced 8 candidates in Haryana

Lok Sabha Elections 2024 News: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 संसदीय सीटों पर शुक्रवार को मतदान जारी है। बीच कांग्रेस ने हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से 8 पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इनमें हिसार से बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए सांसद बृजेंद्र सिंह को टिकट नहीं दिया गया है. उन्हें हिसार और सोनीपत से टिकट मिलने की चर्चा थी.

उनकी जगह हिसार से पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश और सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी को टिकट दिया गया है। वहीं, भिवानी-महेंद्रगढ़ से कांग्रेस ने विधायक किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी का टिकट काट दिया है. यहां से पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के करीबी राव दान सिंह चुनाव लड़ेंगे। 

Supreme Court News: पत्नी के स्त्रीधन पर पति का कोई अधिकार नहीं: सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ करनाल से चुनाव लड़ेंगे। रोहतक से राज्यसभा सीट छीनने की चर्चाओं के बीच दीपेंद्र हुड्डा को उम्मीदवार बनाया गया है. कुमारी शैलजा सिरसा से चुनाव लड़ेंगी, जबकि अंबाला से वरुण चौधरी मुलाना और फरीदाबाद से पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप को टिकट दिया गया है।

गुरुग्राम से किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है. यहां से कैप्टन अजय यादव दावेदार हैं लेकिन कांग्रेस राज बब्बर को टिकट देना चाहती है. कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के तहत कुरुक्षेत्र सीट आप को दी है, जहां से सुशील गुप्ता उम्मीदवार हैं.

India WhatsApp Closed: भारत में बंद होगा WhatsApp? कंपनी ने कोर्ट में कहा हमें मजबूर ना करें... जानें मामला

(For more news apart from Lok Sabha Elections 2024 Congress announced 8 candidates in Haryana, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)