Jharkhand News: मंत्री आलमगीर आलम को छह दिन के ईडी की रिमांड पर भेजा गया

राष्ट्रीय, झारखंड

आलमगीर आलम झारखंड की पाकुड़ सीट से विधायक हैं और वह राज्य सरकार में संसदीय मामलों के मंत्री हैं।

Jharkhand minister Alamgir Alam sent on ED remand for six days

Jharkhand News: धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए गए झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को बृहस्पतिवार को छह दिनों के लिए केंद्रीय एजेंसी की हिरासत में भेज दिया गया है। वकीलों ने यह जानकारी दी।

Swati Maliwal News: कथित ‘बदसलूकी’ मामले में जानकारी जुटाने मालीवाल के घर पहुंची पुलिस

ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि इससे पहले दिन में मंत्री को कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच रांची में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के मामलों से संबंधित अदालत में पेश किया गया था। आलम को ईडी ने बुधवार को कार्यालय में छह घंटे की पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने मंगलवार को भी आलम से नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी और उनके बयान दर्ज किए थे। आलमगीर आलम झारखंड की पाकुड़ सीट से विधायक हैं और वह राज्य सरकार में संसदीय मामलों के मंत्री हैं।(pti)

Fact Check Today: गर्मख्यालियों की यह आप सुप्रीमो के लिए निकाली रैली नहीं है- Fact Check रिपोर्ट

(For more news apart from Jharkhand minister Alamgir Alam sent on ED remand for six days, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)