Ranchi School Bus Accident News: बच्चों को स्कूल ले जा रही बस अचानक पलटी, मची चीख-पुकार

राष्ट्रीय, झारखंड

बस में 30 बच्चे सवार थे।

Ranchi School Bus Accident 15 children injured news in hindi

Ranchi School Bus Accident News: प्रदेश की राजधानी रांची में शनिवार सुबह बच्चों से भरी एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई. जिसमें 15 बच्चे घायल हो गए। बस मण्डार में सेंट मारिया स्कूल से करीब 100 मीटर दूर एक मोड़ पर पलट गई। बस में 30 बच्चे सवार थे।

मण्डार पुलिस थाने के प्रभारी राहुल ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘स्कूल के करीब 15 बच्चे घायल हो गए। उन्हें नजदीकी मिशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।’’ वहीं एक बच्चे के सिर में चोट आई है, उसका ‘सीटी स्कैन’ किया जा रहा है। बाकी सभी बच्चे ठीक हैं। हादसे की वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

Kolkata Airport: कोलकाता समेत 4 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मेल में 'रामेश्वरम कैफे से भी बड़ा बम होने की बात'

स्थानीय लोगों ने बताया कि सेंट मारिया स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी, इसी बीच एक तीखे मोड़ पर बस अनियंत्रित हो गई  और सड़क किनारे खेत में पलट गई. बच्चों में चीख पुकार मच गई। 

घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद मांडर थाना प्रभारी राहुल कुमार और स्थानीय लोगों ने बस की खिड़कियां तोड़कर सभी घायल बच्चों को बस से बाहर निकाला और एम्बुलेंस और पुलिस वाहन में डालकर तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए. मामले की जानकारी मिलते ही खलारी के डीएसपी रामनारायण चौधरी भी अस्पताल पहुंचे.

Salman Khan House Firing: सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी मामला, अनमोल बिश्नोई के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी

(For more news apart from  Ranchi School Bus Accident 15 children injured news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)