Phagwara Tractor News: पंजाब में ट्रैक्टर से स्टंट, ट्रैक्टरों से चल रही रेस में भीड़ पर पलटा ट्रैक्टर

राष्ट्रीय, पंजाब

इस घटना में करीब 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Tractor stunt in Punjab, tractor overturns on crowd in tractor race news in hindi

Phagwara Tractor News In Hindi: पंजाब में ट्रैक्टर से स्टंट करने और रेसिंग करने का चलन शुरू से ही चला आ रहा है। इन गतिविधियों के कारण कई बड़े हादसे हो चुके हैं और कई लोगों की जान भी जा चुकी है लेकिन फिर भी ऐसे गेम रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जालंधर के पास फगवाड़ा से सामने आया है।

ट्रैक्टर से रेस कर रहे एक शख्स का ट्रैक्टर अचानक बेकाबू हो गया। जिसके बाद उक्त ट्रैक्टर ने रेस देखने के लिए किनारे खड़े लोगों को कुचल दिया। इस घटना में करीब 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई।

पूरी घटना के कुछ दिल दहला देने वाले वीडियो भी सामने आए हैं। फिलहाल इस मामले में फगवाड़ा पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी फगवाड़ा मौके पर पहुंचे और तीन ट्रैक्टर जब्त कर लिए। हालांकि, इस घटना में अभी और गिरफ्तारियां होनी बाकी हैं।

यह भी पढ़ें: Gurugram Police News: गुरूग्राम में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए एसी जैकेट, गर्मी से बचाव के लिए बर्फ के पैड पर पंखे

डीएसपी फगवाड़ा जसप्रीत सिंह ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि ट्रैक्टर रेस चल रही थी और उसी दौरान यह हादसा हुआ। जिसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही सारी भीड़ मौके से भाग गई। मौके से चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। तीन घायलों को फगवाड़ा और जालंधर के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें:

घटना में घायल रतन सिंह ने बताया कि मैं और मेरा दोस्त साइड में खड़े होकर ट्रैक्टर रेस देख रहे थे। ट्रैक्टर रेस में दो ट्रैक्टर दौड़ रहे थे। इसी बीच एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर हमारी ओर आने लगा। इससे पहले कि हम कुछ समझ पाते, उक्त ट्रैक्टर हमारे पास आ गया। रतन सिंह ने बताया कि उक्त ट्रैक्टर का टायर उसके ऊपर चढ़ गया, जिससे उसका पैर टूट गया, जिसके चलते उसका दोस्त उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गया और परिजनों को इसकी सूचना दी गयी। इस घटना में उसका दोस्त अमित भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

डीएसपी जसप्रीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि फगवाड़ा के गांव डोमेली में अवैध ट्रैक्टर रेस चल रही है और उस जगह पर हादसा हो गया है। जिसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे। चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और तीन ट्रैक्टर जब्त किये गये हैं। इसके साथ ही पुलिस इस मामले में एफआईआर भी दर्ज करने जा रही है।

(For more news apart from Tractor stunt in Punjab, tractor overturns on crowd in tractor race News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)