खबरे |

खबरे |

Bird flu News: बर्ड फ्लू को लेकर विशेषज्ञों की बढ़ती चिंता, 'फैल सकती है कोरोना से 100 गुना ज्यादा खतरनाक महामारी'
Published : Apr 5, 2024, 1:20 pm IST
Updated : Apr 5, 2024, 1:20 pm IST
SHARE ARTICLE
Alarm raised over potential bird flu pandemic, Bird flu News in hindi
Alarm raised over potential bird flu pandemic, Bird flu News in hindi

वहीं रिपोर्ट में वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि H5N1 वायरस गंभीर चरण की ओर बढ़ रहा है और आशंका है कि यह वैश्विक महामारी का कारण बन सकता है।

Bird flu News in hindi: बर्ड फ्लू का संक्रमण तेजी से महामारी का रूप ले सकता है, जिसको लेकर विशेषज्ञों ने चिंता व्यक्त की है। बता दें कि इस संक्रमण के चलते विशेषज्ञों ने इसकी उच्च मृत्यु दर को देखते हुए माना है कि, यह कोरोना महामारी से 100 गुना अधिक खतरनाक साबित हो सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई है, वहीं रिपोर्ट में वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि H5N1 वायरस गंभीर चरण की ओर बढ़ रहा है और आशंका है कि यह वैश्विक महामारी का कारण बन सकता है।

पिट्सबर्ग में बर्ड फ्लू पर शोध कर रहे वैज्ञानिक सुरेश कुचिपुड़ी ने चेतावनी दी है कि H5N1 वायरस मनुष्यों सहित बड़ी संख्या में स्तनधारियों को संक्रमित कर सकता है। डॉ सुरेश कुचिपुड़ी ने दावा किया कि वायरस उस दिशा में बढ़ रहा है जहां यह महामारी का कारण बन सकता है।

उन्होंने कहा कि बर्ड फ्लू का संक्रमण अब भी दुनिया में कई जगहों पर मौजूद है और बड़ी संख्या में स्तनधारी इससे प्रभावित हो रहे हैं। अब समय आ गया है कि हम इसके खिलाफ तैयार रहें अन्यथा स्थिति गंभीर हो सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स में एक और विशेषज्ञ के हवाले से कहा गया है कि बर्ड फ्लू का संक्रमण कोरोना महामारी से भी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है। उन्होंने दावा किया कि बर्ड फ्लू महामारी, कोरोना महामारी से 100 गुना ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है।

बर्ड फ्लू महामारी में मृत्यु दर कोरोना की तुलना में बहुत अधिक होगी और यदि यह मनुष्यों में उत्परिवर्तन करना शुरू कर देता है, तो इसके और अधिक गंभीर होने का खतरा है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार, 2003 के बाद से H5N1 वायरस से संक्रमित प्रत्येक 100 रोगियों में से 52 की मृत्यु हो गई है। इस प्रकार, H5N1 की मृत्यु दर 50 प्रतिशत से अधिक है। अगर इसकी तुलना कोरोना वायरस से करें तो महामारी की शुरुआत में इसकी मृत्यु दर कुछ जगहों पर 20 फीसदी थी, जो बाद में घटकर सिर्फ 0.1 फीसदी रह गई। बर्ड फ्लू के अब तक केवल 887 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 462 की मौत हो चुकी है।

(For more news apart from Alarm raised over potential bird flu pandemic news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)

SHARE ARTICLE
Advertisement

 

हम डांसर है कॉल गर्ल नहीं हमारी भी इज्जत है

02 Apr 2024 5:04 PM

#Vicky की मां का #Attitude लोगों को नहीं आया पसंद! बोले- हमारी अंकिता तुम्हारे बेटे से कम नहीं

17 Jan 2024 11:07 AM

चंद्रयान-3 के बाद ISRO ने का एक और कमाल, अब इस मिशन में हासिल की सफलता

11 Aug 2023 7:01 PM

अरे नीचे बैठो...प्रधानमंत्री पर उंगली उठाई तो औकात दिखा दूंगा', उद्धव गुट पर भड़के केंद्रीय मंत्री

11 Aug 2023 6:59 PM

शिमला में नहीं थम रहा बारिश का कहर, देखिए कैसे आंखों के सामने ढह गया आशियाना

11 Aug 2023 6:57 PM