खबरे |

खबरे |

Lok Sabha Election 2024: इंतजार खत्म! लोकसभा चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान
Published : Mar 16, 2024, 9:02 am IST
Updated : Mar 16, 2024, 9:02 am IST
SHARE ARTICLE
Lok Sabha Election Date 2024 ec to announce poll dates today News In Hindi
Lok Sabha Election Date 2024 ec to announce poll dates today News In Hindi

माना जा रहा है कि 2019 की ही तरह 2024 का लोकसभा चुनाव भी सात चरणों में होगा.

Lok Sabha Election Date 2024: लंबे इंतजार के बाद चुनाव आयोग आज 16 मार्च 2024 को दोपहर 3 बजे के लोकसभा चुनावों और कुछ राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा करेगा। सात चरणों में मतदान होने की उम्मीद है. लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो सकता है.

लोकसभा चुनाव की तारीखों (Lok Sabha election date 2024) की घोषणा का इंतजार अब खत्म हो गया है। दोनों नए चुनाव आयुक्तों के कार्यभार संभालते ही चुनाव आयोग ने होने वाले लोकसभा और चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा करने का ऐलान कर दिया, जो कि आज 16 मार्च को 3 बजे की जाएगी.

माना जा रहा है कि 2019 की ही तरह 2024 का लोकसभा चुनाव भी सात चरणों में होगा. इस बीच पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना समेत पूर्वोत्तर राज्यों में चुनाव हो सकते हैं. इस बार दिल्ली में तीसरे या चौथे चरण में चुनाव हो सकते हैं.

2019 में दिल्ली में छठे चरण में चुनाव

2019 में दिल्ली में छठे चरण में चुनाव हुए थे. इस बीच, चुनाव आयुक्त नियुक्त किए गए ज्ञानेश कुमार और सुखवीर सिंह संधू ने शुक्रवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने चुनाव से जुड़ी तैयारियों में भी हिस्सा लिया. इसके बाद आयोग ने 16 मार्च को चुनाव कार्यक्रम घोषित करने की भी घोषणा कर दी.

8 फरवरी को जारी मतदाता सूची के मुताबिक इस चुनाव में 96.88 करोड़ मतदाता हिस्सा लेंगे. इनमें 49.72 करोड़ पुरुष, 47.15 करोड़ महिलाएं और 48 हजार से ज्यादा अन्य मतदाता हैं. मतदाताओं का लिंगानुपात 948 है, यानी प्रति हजार पुरुष मतदाताओं पर 948 महिला मतदाता हैं। कुल जनसंख्या में मतदाताओं का प्रतिशत 66.76% है।

1.84 करोड़ मतदाता ऐसे हैं जिनकी उम्र 18 से 19 साल के बीच है. इसके साथ ही 20 से 29 साल के मतदाताओं की संख्या 19.74 करोड़ है. 1.85 करोड़ मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं, जिनमें से 2,38,791 मतदाता 100 वर्ष की आयु पार कर चुके हैं।

(For more news apart fromLok Sabha Election Date 2024 ec to announce poll dates today News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)

Location: India, Delhi, New Delhi

SHARE ARTICLE
Advertisement

 

हम डांसर है कॉल गर्ल नहीं हमारी भी इज्जत है

02 Apr 2024 5:04 PM

#Vicky की मां का #Attitude लोगों को नहीं आया पसंद! बोले- हमारी अंकिता तुम्हारे बेटे से कम नहीं

17 Jan 2024 11:07 AM

चंद्रयान-3 के बाद ISRO ने का एक और कमाल, अब इस मिशन में हासिल की सफलता

11 Aug 2023 7:01 PM

अरे नीचे बैठो...प्रधानमंत्री पर उंगली उठाई तो औकात दिखा दूंगा', उद्धव गुट पर भड़के केंद्रीय मंत्री

11 Aug 2023 6:59 PM

शिमला में नहीं थम रहा बारिश का कहर, देखिए कैसे आंखों के सामने ढह गया आशियाना

11 Aug 2023 6:57 PM