खबरे |

खबरे |

अगले महीने रहेंगी सिर्फ छुट्टियां ही छुट्टियां, जानें मई में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, पढ़ें पूरी लिस्ट
Published : Apr 28, 2023, 7:06 pm IST
Updated : Apr 28, 2023, 7:06 pm IST
SHARE ARTICLE
 Bank Holiday
Bank Holiday

मई 2023 में कई बैंक अवकाश हैं यानिकी मई में बैंक ज्यादातर बंद ही रहेंगे।

नई दिल्ली - मई की शुरुआत में कुछ ही दिन बचे हैं और मई का महीना शुरू होने से पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मई में होने वाले बैंक अवकाश की लिस्ट जारी कर दी है. बैंक आम लोगों के जीवन का अभिन्न अंग है। पैसे के लेन-देन, डिमांड ड्राफ्ट प्राप्त करने, चेक जमा करने जैसे कई कार्यों के लिए बैंक की आवश्यकता होती है। बैंक में छुट्टी होने पर कई बार ग्राहकों के जरूरी काम ठप हो जाते हैं. अगर आपको भी मई में कोई जरूरी काम है तो आप इस महीने की बैंक हॉलिडे लिस्ट यहां पढ़ सकते हैं।

मई 2023 में कई बैंक अवकाश हैं यानिकी मई में बैंक ज्यादातर बंद ही रहेंगे। बता दें त्योहारों, जयंती आदि के कारण बैंकों में कुल 12 दिन अवकाश रहेगा। इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। मई के महीने में महाराष्ट्र दिवस, बुद्ध पूर्णिमा, महाराणा प्रताप जयंती जैसे कई महत्वपूर्ण अवसर हैं।

इसके चलते विभिन्न राज्यों में कई दिनों तक बैंक काम नहीं करेंगे (मई बैंक हॉलिडे लिस्ट)। यह ध्यान देने योग्य है कि बैंक छुट्टियों की सूची एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न होती है। हम आपको मई में राज्यवार छुट्टियों की पूरी लिस्ट की जानकारी दे रहे हैं-

यहां देंखे पुरी लिस्ट

- 1 मई 2023- महाराष्ट्र दिवस/मई दिवस के अवसर पर बेलापुर, बैंगलोर, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे.

- 5 मई 2023 - बुद्ध पूर्णिमा के कारण अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, मुंबई, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

- 7 मई, 2023- रविवार होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
- 9 मई 2023- रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के चलते कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे.
- 13 मई 2023- दूसरा शनिवार होने के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे.

-14 मई 2023- रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
- 16 मई, 2023- सिक्किम में राज्य दिवस के कारण बैंक बंद रहेंगे।
- 21 मई 2023- रविवार को बैंक अवकाश रहेगा।

- 22 मई, 2023-  महाराणा प्रताप जयंती के कारण शिमला में बैंक बंद रहेंगे.
- 24 मई, 2023- काजी नजरूल इस्लाम जयंती के लिए त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे।
- 27 मई 2023- चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
- 28 मई, 2023- रविवार को देशभर में बैंक अवकाश रहेगा।

जब बैंकों में छुट्टी होती है तो कई जरूरी काम ठप हो जाते हैं. ऐसे में ग्राहकों की सुविधा के लिए आप मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिए कुछ काम पूरे कर सकते हैं। आप नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके अलावा UPI के जरिए भी पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं। इसके साथ ही आप कैश निकालने के लिए एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं।


 

Location: India, Delhi, New Delhi

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

हम डांसर है कॉल गर्ल नहीं हमारी भी इज्जत है

02 Apr 2024 5:04 PM

#Vicky की मां का #Attitude लोगों को नहीं आया पसंद! बोले- हमारी अंकिता तुम्हारे बेटे से कम नहीं

17 Jan 2024 11:07 AM

चंद्रयान-3 के बाद ISRO ने का एक और कमाल, अब इस मिशन में हासिल की सफलता

11 Aug 2023 7:01 PM

अरे नीचे बैठो...प्रधानमंत्री पर उंगली उठाई तो औकात दिखा दूंगा', उद्धव गुट पर भड़के केंद्रीय मंत्री

11 Aug 2023 6:59 PM

शिमला में नहीं थम रहा बारिश का कहर, देखिए कैसे आंखों के सामने ढह गया आशियाना

11 Aug 2023 6:57 PM