खबरे |

खबरे |

बालों के लिए बेहद फायदेमंद है मेहंदी , यहां जानें लगाने का सही तरीका
Published : Apr 4, 2023, 12:37 pm IST
Updated : Apr 4, 2023, 12:37 pm IST
SHARE ARTICLE
Mehndi is very beneficial for hair, know the right way to apply here
Mehndi is very beneficial for hair, know the right way to apply here

मेहंदी में कई  एंटी डैंड्रफ गुण  है जो आपके बालों में से डैंड्रफ को दूर करता है। 

New Delhi: अगर आप बालों में मेहंदी नहीं लगाते है तो लगाना शुरू कज दीजिए क्योंकि यह आपके बालों को काफी आकर्षक और खूबसूरत बनता है।  बालों में मेहंदी लगाने के अनेकों फायदे है।  बता दें कि मेहंदी बालों से जुड़ी समस्याओं को कम करने में या उनसे बचाव करने में मदद कर सकता है। तो चलिए आपको बताते है बालों में मेहंदी लगाने के क्या -क्या फायदे है 

बालों को डैंड्रफ से बचाने  के लिए मेहंदी सबसे ज्यादा कारगर है। मेंहदी में मौजूद लॉसन (Lawsone) नाम के केमिकल कंपाउंड में एंटी डैंड्रफ गुण होने की बात सामने आई है। बात दें कि कई एंटी डैंड्रफ हेयर प्रोडक्ट में लॉसन का उपयोग किया जाता है। इसके अलावा भी मेहंदी में कई  एंटी डैंड्रफ गुण  है जो आपके बालों में से डैंड्रफ को दूर करता है। 

1. मेंहदी की पत्तियो में लॉसन (कलरिंग एजेंट) नामक यौगिक होता है, जिस वजह से इसमें प्राकृतिक तौर पर लाल-नारंगी रंग मौजूद होते हैं। मेहंदी  समय से पहले बालों के सफेद होने की समस्या को दूर करने के लिए विकल्प अच्छा हो सकता है।

2. आप मेंहदी का उपयोग बालों को कंडिशन करने के लिए भी कर सकते है. मेंहदी स्कैल्प से अतिरिक्त तेल हटाकर बालों को कंडिशन करने में सहायक हो सकती है. 

3. स्कैल्प के संतुलित पीएच की वजह से मेंहदी बालों के झड़ने की परेशानी को भी कम कर सकती है।  झड़ते बालों की समस्या कम करने के लिए मेंहदी का उपयोग एक आसान विकल्प हो सकता है। 

4. मेहंदी हेयर ग्रोथ के लिए भी काफी अच्छा विकल्प है।  यह आपके बालों को हमेशा हेल्दी और खूबसूरत रखने में भी कारगर है 

मेहंदी लगाने का सही तरीका :

अगर आप किसी भी चीज का फायदा उठाने चाहते है तो इसके लिए जरूरी है कि आपको उसका सही तरीके से इस्तेमाल करना आना चाहिए।  तभी आपको उसका भरपूर लाभ मिल पायेगा। 

बालों में मेंहदी लगाने के लिए सामग्री: 

  • बालों के लंबाई के अनुसार मेंहदी पाउडर
  • गुनगुना या ठंडा पानी
  • दस्ताने
  • हेयर ब्रश
  • शॉवर कैप

अब  तैयार करें: 

एक कटोरी में मेंहदी पाउडर और पानी मिला कर गाढ़ा लेप तैयार करें लें , अगर आप मेंहदी की पत्तियों का उपयोग कर रहे हैं, तो पत्तियों को धोकर अच्छी तरह पीस लें। इसके बाद इस तैयार लेप को 1 घंटे के लिए अलग रख दें। अगर आप बालों को मेंहदी से रंगना नहीं चाहते हैं, तो इस लेप का इस्तेमाल बालों पर तुरंत भी कर सकते हैं।

अब हाथों में दस्ताने पहनें और हेयर ब्रश की मदद से बालों में इस मिश्रण को अच्छे से लगाएं। बालों में मेंहदी अच्छे से लगे, इसके लिए बालों को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर इस पेस्ट को लगा सकते हैं। जब बालों में मेंहदी लगा लें, तो शावर कैप से सिर को कवर कर लें। लगभग 2 से 3 घंटों बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। इसके बाद बालों का पानी सामान्य रूप से सूखने दें। हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करने से बचें। बालों में मेंहदी का लेप महीने में 1 से 2 बार लगा सकते हैं।

बता दें कि बालों में मेंहदी लगाने से पहले बालों में कोई भी तेल या केमिकल न लगाएं।
 

Location: India, Delhi, New Delhi

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

हम डांसर है कॉल गर्ल नहीं हमारी भी इज्जत है

02 Apr 2024 5:04 PM

#Vicky की मां का #Attitude लोगों को नहीं आया पसंद! बोले- हमारी अंकिता तुम्हारे बेटे से कम नहीं

17 Jan 2024 11:07 AM

चंद्रयान-3 के बाद ISRO ने का एक और कमाल, अब इस मिशन में हासिल की सफलता

11 Aug 2023 7:01 PM

अरे नीचे बैठो...प्रधानमंत्री पर उंगली उठाई तो औकात दिखा दूंगा', उद्धव गुट पर भड़के केंद्रीय मंत्री

11 Aug 2023 6:59 PM

शिमला में नहीं थम रहा बारिश का कहर, देखिए कैसे आंखों के सामने ढह गया आशियाना

11 Aug 2023 6:57 PM