खबरे |

खबरे |

लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बरार से जुड़े वाहन चोरी गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
Published : May 17, 2023, 6:38 pm IST
Updated : May 17, 2023, 6:38 pm IST
SHARE ARTICLE
Vehicle theft gang member arrested with Lawrence Bishnoi and Goldie Brar
Vehicle theft gang member arrested with Lawrence Bishnoi and Goldie Brar

पुलिस ने बुधवार को बताया कि गिरोह का गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गिरोह से करीबी रिश्ता है।

New Delhi: उत्तर पश्चिम दिल्ली के समयपुर बादली इलाके से वाहन चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। उसने एक दशक से ज्यादा वक्त के दौरान चोरी की करीब चार हजार गाड़ियों के इंजन एवं चेसिस नंबर को बदला है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि गिरोह का गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गिरोह से करीबी रिश्ता है। उसने बताया कि आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश में मेरठ निवासी शमीम के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक, अप्रैल में वांछित अपराधी कमल को गिरफ्तार किया गया था जिसकी निशानदेही पर शमीम के ठिकानों का पता चला। कमल ने पुलिस को बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 800 से ज्यादा फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ियों के जाली पंजीकरण प्रमाण पत्र बनाए हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शमीम को गाड़ी का इंजन और चेसिस नंबर बदलने में महारत हासिल है।

विशेष प्रकोष्ठ में पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) इंजीत प्रताप सिंह ने बताया, “ गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 12 मई को समयपुर बादली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में छापेमारी की गई और आरोपी को पकड़ लिया गया। उसके पास से एक पिस्तौल बरामद की गई है।”

उन्होंने कहा कि वाहन चोर गिरोह चोरी की गाड़ी को इंजन और चेसिस नंबर बदलने के लिए शमीम के हवाले कर दिया करता था। सिंह ने बताया कि आरोपी 10 साल से यह काम कर रहा था और करीब तीन-चार हजार चोरी की गाड़ियों के इंजन व चेसिस नंबर बदल चुका है।

डीसीपी ने कहा कि ऐसे वाहन जाली पंजीकरण प्रमाण (आरसी) के साथ दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के अपराधियों को बेचे जाते थे। पुलिस ने कहा कि जुलाई 2022 में हरियाणा पुलिस ने गिरोह के सरगना मनोज बक्करवाला समेत इसके छह सदस्यों को गिरफ्तार किया था। हालांकि शमीम बच निकला था और फरार हो गया था।

पुलिस के मुताबिक, हरियाणा पुलिस ने चिराग नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था जो टीनू भिवानी का भाई है और भिवानी सिद्धू मूसावाला हत्याकांड में आरोपी है।

Location: India, Delhi, New Delhi

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

हम डांसर है कॉल गर्ल नहीं हमारी भी इज्जत है

02 Apr 2024 5:04 PM

#Vicky की मां का #Attitude लोगों को नहीं आया पसंद! बोले- हमारी अंकिता तुम्हारे बेटे से कम नहीं

17 Jan 2024 11:07 AM

चंद्रयान-3 के बाद ISRO ने का एक और कमाल, अब इस मिशन में हासिल की सफलता

11 Aug 2023 7:01 PM

अरे नीचे बैठो...प्रधानमंत्री पर उंगली उठाई तो औकात दिखा दूंगा', उद्धव गुट पर भड़के केंद्रीय मंत्री

11 Aug 2023 6:59 PM

शिमला में नहीं थम रहा बारिश का कहर, देखिए कैसे आंखों के सामने ढह गया आशियाना

11 Aug 2023 6:57 PM